19, school turned into a pond तालाब में तब्दील शिक्षा का मंदिर हकिकत बयां करती छात्राएं….देखिये वीडियो

school turned into a pond तालाब में तब्दील शिक्षा का मंदिर हकिकत बयां करती छात्राएं....देखिये वीडियो
  1. school turned into a pond तालाब में तब्दील शिक्षा का मंदिर हकिकत बयां करती छात्राएं….देखिये वीडियो

  2. school turned into a pond साला प्रांगण में पानी भर जाने से छात्राओं को होती है काफी समस्याएं…..।

बेमेतरा/छत्तीसगढ़

जहरीले जीव जंतु का छात्राएं पर बना रहता है भय…..।

school turned into a pond छत्तीसगढ़ सरकारी एक ओर बेहतर शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी और तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है…..।

Also read : Congress by the decision of Singhdev सिंहदेव के फैसले से क्या कांग्रेस और सरकार की छवि पर पड़ेगा असर? बात निकली है.. क्या दूर तलक जाएगी?

सालों से विद्यालय में भरता है पानी लेकिन आज तक सुनने वाला नहीं है कोई…..।

school turned into a pond खेलोगे कूदोगे बनोगे बलवान पढ़ोगे लिखोगे बनोगे विद्वान की चरित्र शिक्षा विभाग का हकिकत को बयां करता बेमेतरा जिले के नगर पंचायत थान खम्हरिया का एकमात्र विद्यालय जिसकी की वास्तविकता को ग्राउंड जीरो पर जाकर ने जब कवर किया तो हकीकत स्कूल के शिक्षक व छात्रों ने हकीकत बयां किया।

Also watch : https://youtu.be/EpzMoJwoHAg

जिसे देखकर नहीं लगता की स्कुली छात्र छात्राओं को खेलने व पढ़ने पर जान का खतरा बना हुआ है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सब जानते हुए भी अनभिज्ञ बने बैठे हैं।

school turned into a pond वहीं स्कुली छात्रोंओ ने हमारे संवाददाता को आप बिती बतलाया जिसमें जनप्रतिनिधियों के वादे और आश्वाशन व अधिकारियों की शिक्षा के नाम पर चल रहे दिखावे का सत्यता को उजागर हाल ही में हुए बरसात ने कर दी है………।

Also read : BEO : बीइओ की लापरवाही से पंडो धनुहार के 40 बच्चों का भविष्य अंधेरे में
गौरतलब हो की साजा विधानसभा क्षेत्र तथा प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का विधानसभा क्षेत्र है। जहां की स्कुली प्रांगण की स्थिति बेहद ही दैयनीय बना हुआ है।

स्कुली छात्रोंओ ने बताया की जब पहली कक्षा से पढ़ते पढ़ते आज ग्यारहवीं कक्षा में आ गए किन्तु। साला प्रांगण आज तक नहीं सुधर पाया नगर के पूरा पानी स्कूल में आकर भर जाता है। देखने वाली बात यह है

school turned into a pond कि आखिर बड़े-बड़े वादा करने वाले जनप्रतिनिधि अधिकारी कब तक इस समस्या से निजात दिला पाते हैं या यूं ही बच्चों को समस्या में ही रहकर पढ़ना पड़ेगा।

121( शिक्षक व स्कूली छात्राओं के साथ)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU