RBI’s new order , इस बैंक से 15,000 से ज्‍यादा नहीं न‍िकाल सकेंगे आप; जान‍िए क्‍यों?

RBI's new order , इस बैंक से 15,000 से ज्‍यादा नहीं न‍िकाल सकेंगे आप; जान‍िए क्‍यों?
  1. RBI’s new order , इस बैंक से 15,000 से ज्‍यादा नहीं न‍िकाल सकेंगे आप; जान‍िए क्‍यों?

 

RBI’s new order र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से प‍िछले द‍िनों कुछ बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाए जाने के बाद अब एक बैंक ने रकम न‍िकासी की ल‍िम‍िट तय कर दी है।

Also watch : https://youtu.be/EpzMoJwoHAg

आरबीआई (RBI) की तरफ से मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक पर कई तरह के रोक लगा दी हैं. बैंक की वित्तीय सेहत खराब होने के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है.

15 हजार रुपये निकासी की सीमा

RBI’s new order केंद्रीय बैंक की तरफ से रायगढ़ सहकारी बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई गई है

. इस सख्‍ती के बाद सहकारी बैंक रिजर्व बैंक की पूर्व-मंजूरी के बिना लोन नहीं दे सकेगा, कोई निवेश नहीं कर सकेगा और नई जमा नहीं स्वीकार कर सकेगा.

छह माह तक जारी रहेगी रोक

RBI’s new order रिजर्व बैंक की तरफ से द‍िए गए बयान में कहा गया क‍ि बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15,000 रुपये से ज्‍यादा नहीं निकाल सकेंगे.

बैंक पर ये रोक छह माह तक लागू रहेंगी. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को जारी निर्देशों का आशय उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है.

दो बड़े बैंकों पर लगी थी पेनाल्‍टी

RBI’s new order इससे पहले आरबीआई ने न‍ियमों का पालन करने में कोताही बरतने पर दो बड़े बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाई थी। आरबीआई की तरफ से दी गई

Also read : killing : हत्या एवं बलवा के फरार 02 आरोपियों को थाना चांपा ने पहुंचाया सलाखों के पीछे़

जानकारी में बताया गया था क‍ि नियामकीय अनुपालन में कोताही बरतने पर कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU