School Education Department Dantewada : एजुकेशन सिटी जावंगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 

 School Education Department Dantewada :

School Education Department Dantewada एजुकेशन सिटी जावंगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 

 

 

School Education Department Dantewada दंतेवाड़ा। शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस साल शाला प्रवेश उत्सव 16 जून से 15 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों के प्रवेश के साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

एक माह तक चलने वाले शाला प्रवेश उत्सव के शुरुआती 10 दिनों के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित कर लगातार गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया गया। इसी क्रम में 14 जुलाई 2023 को दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा के ऑडिटोरियम जावंगा में हर्षोल्लास के साथ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों में मुख्य अतिथि छविंद्र कर्मा, जनपद पंचायत गीदम अध्यक्ष सुश्री अन्ति वेक, जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम, अन्य जनप्रतिनिधिगण नगर पंचायत गीदम अध्यक्ष  साक्षी सुराना, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक एस एल सोरी, एपीसी राजेन्द्र पांडेय, अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित लगभग 1500 बच्चे उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी, माता सरस्वती एवं दंतेश्वरी मां के छायाप्रति में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा नव निहालों का शाला प्रवेश उत्सव में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए निशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, जूता मोजा, स्कूल बैग प्रदान किया गया।

 Cyber ​​cafe : नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद वीके चौबे की याद में बनाई गई साइबर कैफे सालो से बंद, देखिये Video

 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये नौनिहाल ही देश का भविष्य है, ये आज के बच्चे कल देश का भविष्य निश्चित करेंगे, इन्हें हमें सही मार्गदर्शन प्रदान करना है। इसके पश्चात सुघर पढवैया अंतर्गत चयनित प्लेटिनम अवार्ड – प्राथमिक शाला पुजारी पारा बालपेट, गोल्ड अवार्ड- प्राथमिक शाला पोरोकमेली, सिल्वर अवार्ड – बालक प्राथमिक शाला आवराभाटा, जेईई, नीट, 12वीं बोर्ड, 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही निशुल्क साइकिल योजनान्तर्गत साइकिल वितरण किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU