Cyber ​​cafe : नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद वीके चौबे की याद में बनाई गई साइबर कैफे सालो से बंद, देखिये Video

 Cyber ​​cafe :

Cyber ​​cafe नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद वीके चौबे की याद में बनाई गई साइबर कैफे सालो से बंद

Cyber ​​cafe पखांजुर !  मानपुर ब्लॉक के कोरकोट्टी-मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए अविभाजित राजनांदगांव जिले के एसपी व्हीके चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए थे जिसमें एसपी व्ही के चौबे की याद में मदनवाड़ा में चौबे साइबर कैफे तो बनाया गया है, लेकिन इसकी देखरेख पर पुलिस प्रशासन ने जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई।

इस साइबर कैफे का मकसद नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चो को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना था। लेकिन देखरेख करने वाला यहां कोई नहीं । शायद यही वजह है कि अब यह सायबर कैफे जर्जर होने लगी है।

State Planning Commission : राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए प्रेमसाय सिंह टेकाम

 

जिस उद्देश्य से यह साइबर कैफे खोला गया ताकी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चो को जोड़ा जा सके लेकिन अब इन बच्चो को तकनीकी शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU