Sawan : सावन माह की शुक्ल पक्ष 2 अगस्त को मनाया जायेगा नाग पंचमी

Sawan :

राजकुमार मल

Sawan : इस बार की नाग पंचमी पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी

Sawan : भाटापारा- सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी 2 अगस्त को पड़ रही है। ऐसे में नाग पंचमी इसी तिथि में मनाई जाएगी। इस बार की नाग पंचमी, मनोवांछित फल की प्राप्ति  होगी।

also read : Bhatapara News : बियासी नागर 800, रोपाई के लिए 4500 रुपए…

संकट का नाश। कालसर्प दोष से मुक्ति देने वाली नाग पंचमी के लिए शिवालयों में विशेष तैयारी हो रही है। विशेष पूजा के दौरान दुग्ध अभिषेक जैसे आयोजन भी होंगे।

अक्षय प्राप्ति देने वाला इस धार्मिक पर्व के लिए 2 अगस्त की सुबह 5 बजकर 43 मिनट से सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक समय शुभ माना गया है। पंडितों के अनुसार नाग पंचमी के लिए 2 अगस्त की सुबह 5 बजकर 14 मिनट से लेकर 3 अगस्त की सुबह 5 बजकर 42 मिनट तक का समय शुभ है।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU