saved the life: यातायात सिपाहियों ने दिखाई तत्परता.. बचाई घायल की जान

:अरविंद मिश्रा:

बलौदाबाजार:  यातायात सिपाहियों ने तत्परता दिखाते हुए एक घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उपचार कर उसकी जान बचाई.

यातायात सिपाही बलौदाबाजार से रिसदा रोड बायपास की ओर जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने सड़क पर घायल व्यक्ति को देखा. आसपास कोई नहीं दिखा पुलिस ने तत्काल मानवता दिखाते हुए घायल को अपनी गाड़ी में उठाकर जिला चिकित्सालय लाया तथा ईलाज करवाया. घायल व्यक्ति ने अपना नाम रूखु यादव बताया जो ग्राम ढनढनी का रहने वाला है.