Saraipali news- पेट्रोल डीजल पर ₹2 की बढ़ोतरी एवं घरेलू गैस की कीमत में ₹50 बढ़ोतरी पर आक्रोश

 महासमुंद कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जफर उल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

 

दिलीप गुप्ता 

सरायपाली :- मोदी सरकार में लगातार महंगाई से आम जनों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही देशवासियों के आय में बढ़ोतरी न होना ऊपर से पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस में ₹50 की बढ़ोतरी से आम जनों के ऊपर महंगाई का एक बड़ा बोझ आन पड़ा है । इस भारी भरकम आर्थिक बोझ से आम जनता में बागरी आक्रोश देखा जा रहा है ।महासमुंद कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जफर उल्ला ने कहा की महंगाई को काबू करने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है पेट्रोल डीजल पर ₹2 की महंगाई से इसका प्रभाव हर क्षेत्र पर पड़ेगा जिससे आने वाले समय पर महंगाई हर उस वस्तु पर नजर आएगी जो आम जरूरत तो की चीजे हैं।

Related News

जफर उल्ला ने कहा कि घरेलू गैस में ₹50 की वृद्धि से मोदी सरकार ने साबित किया वो गृहणीयों के किचन को महंगा करने का काम किया जहां एक तरफ उज्ज्वला योजना की रिफलिंग नहीं की जा रही ऐसे में घरेलू गैस में ₹50 की वृद्धि से उज्ज्वला योजना पर भी इसका असर पड़ेगा उज्ज्वला योजना का ₹500 गैस सिलेंडर अब ₹550 में मिलेगा

देश में शेयर बाजार गिर रहे महंगाई अपने चरम सीमा पर है ऐसे मे पेट्रोल डीजल एवं गैस के दामों मे वृद्धि कर आम जनों के बजट को पूरी तरह बर्बाद करने का मोदी सरकार कर रहे हैं महासमुंद कांग्रेस असंगठित समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जफर उल्ला ने कहा की 2014 में देश के सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था परंतु 2014 के बाद लगातार महंगाई का ग्राफ बढ़ता रहा है।

पेट्रोल डीजल की बड़ी हुई कीमतों से ट्रांसपोर्टिंग महंगा होगा देश की आम जनता के साथ गरीबों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा जफर उल्ला ने कहा कि महंगाई को कम करने के लिए मोदी सरकार के पास कोई नीति नहीं मोदी सरकार के बाद सिर्फ एक नीति है अपना खजाना भरो और चुनाव के वक्त विधायक की खरीद फरोख्त करो और सत्ता मे काबिज हो.!

जफर उल्ला ने कहा कि देशवासियों को अब तय करना है की एक तरफ जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल सस्ता हुआ है ऐसे में देश के ऊपर पेट्रोल डीजल पर बढ़ोतरी करने का मकसद क्या है देश की जनता को कब और कैसे महंगाई से निजात मिलेगा जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल सस्ता हुआ है तो क्या डीजल पेट्रोल की सस्ते होने का लाभ देश की जनता को नहीं मिलना चाहिऐ देश और प्रदेश के भाजपा नेता जनता को बताएं क्या सस्ते पेट्रोल डीजल और रसोई गैस का फायदा जनता को नहीं मिलना चाहिए.!

Related News