Saraipali News- झिलमिला स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में महा रुद्राभिषेक का आयोजन

Saraipali News
0 21 जोड़ो व 51 भक्तों ने एक साथ सामूहिक रूप से किया रुद्राभिषेक
0 इस प्राचीन मंदिर में पहली बार हुआ विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन

सरायपाली। श्री सिद्धेश्वर मंदिर चेक पोस्ट झिलमिला सरायपाली में भगवान महादेव के महा रुद्राभिषेक का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें नगर के 21 जोड़ो एवं 51 भक्तों ने एक साथ भगवान महादेव के रुद्राभिषेक में भाग लिया।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष लखन पटेल व सचिव सुरेंद्र( भुरू) सामन्तराय व नरसिंह अग्रवाल ने बताया कि भगवान महादेव का रुद्राभिषेक कार्यक्रम सावन के तृतीय सोमवार को किया गया जो की श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में प्रथम बार किया गया है इस रुद्राभिषेक हेतु सभी भक्तों ने भगवान महादेव का शिवलिंग एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करके अभिषेक किया । भगवान शिव के अभिषेक में दूध दही शहद के साथ-साथ देश के विभिन्न तीर्थ स्थान का जल एवम 21 कुंडो का जल से अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात भगवान महादेव का श्रृंगार करके महाआरती किया गया ।

समिति के सभी पदाधिकारियों ने इस वृहद आयोजन में भाग लेकर सभी भक्तगणों व वार्डवासियों का जिन्होंने विशाल आयोजन को सफल बनाने में तन मन व धन से पूरा सहयोग किया समिति सभी का आभार व्यक्त करती है । इस अवसर पर राघव प्रधान , सुमित श्रीवास , गोलू श्रीवास, उदित श्रीवास , मनोज अग्रवाल के साथ ही समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Related News