Saraipali news- कस्तुराबहाल से बांजीबहाल सड़क निर्माण को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

रंग लाई विधायक चातुरी नंद की मेहनत

 कस्तुराबहाल से बांजीबहाल सड़क निर्माण हेतु ₹5.04 करोड़, मानपाली से पुटका मार्ग हेतु ₹2.04 करोड़ की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

दिलीप गुप्ता 

सरायपाली

विधायक चातुरी नंद के अथक प्रयासों से आखिरकार लंबे अंतराल के बाद कस्तुराबहाल से बांजीबहाल सड़क निर्माण हेतु ₹5.04 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई है।

Related News

सड़क निर्माण के लिए कस्तुराबहाल और बांजीबहाल के ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। कस्तुराबहाल के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर दिया था। ग्रामीणों की मांग को संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने कई बार विभागीय मंत्री सहित लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने की मांग की थी।उन्होंने विधानसभा में सड़क निर्माण के मुद्दे को उठाया था।

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक चातुरी नंद ने बताया कि क्षेत्र के कई सड़कों की निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। ग्रामीणों की मांग पर सड़कों के लिए बजट में राशि का प्रावधान कराया गया था परंतु प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी।

विधायक नंद ने बताया कि कस्तुराबहाल से बांजीबहाल सड़क निर्माण हेतु ₹5.04 करोड़ तथा मानपाली से पुटका मार्ग हेतु ₹2.04 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग ने जारी की है। इसी तरह पूर्व में भी कापूडीह से बोइरमलीहाडीपा से बिरसिंगपाली मार्ग हेतु ₹3 करोड़ की दी जा चुकी है। उन्होंने इसके लिए विभागीय मंत्री सहित वित्त मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित भी किया।

विधायक चातुरी नंद ने यह भी बताया कि पदमपुर से सरसींवा सड़क निर्माण, खाटू श्याम मंदिर अर्जुन्डा हेतु मार्ग सहित अन्य सड़कों के लिए भी जल्द प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने के लिए मैं प्रयासरत हूं। क्षेत्र के सड़कों के निर्माण के लिए मैं विभागीय मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने की मांग करूंगी।

विदित हो कि क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद जमीन से जुड़ी हुए नेत्री है। वे आम जन की हर समस्या के लिए मुखर होकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रही है। आम जन से सुगमता से मिलने उनके द्वारा क्षेत्र की 4 स्थानों पर जन चौपाल भी लगाया जा रहा है जिसका फायदा आमजन को हो रहा है।

Related News