Saraipali MLA : विधायक चातुरी नंद ने मांगी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों की जानकारी

Saraipali MLA :

Saraipali MLA :  मंत्री ने बताया 230 शासकीय सेवकों के जाति प्रमाण पत्र पाए गए है फर्जी 

 

Saraipali MLA :  रायपुर : सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने मानसून सत्र के दौरान प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सेवारत कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी आदिम जाति विकास विभाग के मंत्री रामविचार नेताम से मांगी।

 

Related News

विधायक चातुरी नंद के तारांकित सवाल के लिखित जवाब में आदिम जाति विकास विभाग मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत 230 शासकीय सेवकों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है।

 

 

Saraipali MLA :  विधानसभा में एक अन्य सदस्य के सवाल के जवाब में मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि फर्जी जाति प्रमाण के आधार पर शासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध 452 मामलों में जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं 72 प्रकरणों में जांच प्रक्रिया प्रचलन में है। जिन शिकायतों में जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है उन्हें पदमुक्त करने एवं नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराने सहित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश छानबीन समिति द्वारा संबंधित नियोक्ता विभाग आप दिए गए है।

 

Bhanupratappur : शिक्षा के साथ ही पुराने संस्कृति का भी ज्ञान जरूरी

इस संबंध में “आज की जनधारा ” को जानकारी देते हुए विधायक नंद ने कहा कि प्रदेशभर में बड़ी मात्रा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ शासन प्रशासन को ठोस कार्रवाई कर आरक्षित वर्ग के हितों की रक्षा करनी चाहिए।

Related News