Saraipali : आने वाले समय में और बेहतर करने का निर्णय
Saraipali : सरायपाली :- मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ की अति आवश्यक बैठक पंचायत धर्मशाला बलौदा में रखी गई। सर्वप्रथम मां समलेश्वरी एवं आराध्य देव श्री कृष्ण की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विगत दिनों सामाजिक रूप से नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इनसे संबंधित चर्चा की गई ।
सम्मान समारोह के गतिविधि के प्रस्तुतीकरण पर भी समीक्षा की गई। जिसमें विचार व्यक्त करते हुए आने वाले समय में और बेहतर तरीकों से त्योहार मनाने पर सहमति दी गई।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हीराधर बगर्ती, देवलभांटा अध्यक्ष कृष्टो टाणी,पोडा़गढ़ अध्यक्ष फकीर कठार,प्रांतीय महामंत्री पवन यादव, प्रांतीय सचिव दुर्वादल दीप, जिला महासमुंद सचिव ओम प्रकाश छत्रपति,ब्लॉक उपाध्यक्ष मदन दीप, प्रचार-प्रसार मंत्री नीलांबर भोई, वरिष्ठ सदस्य सुकलाल थपा, कर्मठ समाजसेवी विजय यादव, सचिव सुरेंद्र भोई, संगठन मंत्री रामकृष्ण गजपोड़, निरंजन कठार,
New Delhi Breaking : नक्सलवाद के खिलाफ मुख्यमंत्री साय की रणनीति की हुई सराहना
Saraipali : विकास जाल, कौशिक यादव, अनिरुद्ध सालमा, मनोज यादव, रामकुमार यादव,किशन यादव, मनबोध यादव ,जय कृष्ण यादव, कुमार यादव ,अनुराधन यादव, दुखनाशन यादव, गजेंद्र कठार, गिरधारी बाघ, प्रताप जाल विकासखंड सरायपाली, परिक्षेत्र देवलभांटा, परिक्षेत्र पोडा़गढ़, परिक्षेत्र छुईपाली एवं आयोजन ग्राम बलौदा के समस्त यादव बंधु उपस्थित थे।