Saraipali Latest News : 4 लाख कीमत का 27 किलो गांजा जप्त
सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की संयुक्त कार्यवाही
Saraipali Latest News : सरायपाली ! सिंघोड़ा पुलिस द्वारा हरियाणा पासिंग गाड़ी से गांजा की तस्करी करते 2 लोगों 4 लाख कीमत का 27 किलो गांजा ज़प्त करने में सफलता मिली । तस्करों द्वार वाहन में गुप्त रूप से चेम्बर का निर्माण कर गांजा की तस्करी की जा रही थी ।
सिंघोड़ा थाना के टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की XUV 500 महेन्द्र कार क्रमांक HR 51 BB 5314 मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आने वाले है की सूचना पर पुलीस टीम के निशानदेही पर रेहटीखोल नाका में वाहनों को चेकिंग की जा रही थी कि ओडिशा की तरफ से एक सिल्वर कलर की XUV 500 महेन्द्र कार क्रमांक HR 51 BB 5314 जिसे घेराबंदी कर नाका में रोका गया।
Related News
जिसने दो व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मोहम्मद शारूख दानिश पिता एम डी अमान उल्ला उम्र -24 साल सा.773/33ओम बिहार उत्तम नगर थाना – त्रिलोक पूरी (दिल्ली ) तथा (02) शारिक पिता आलमदीर उम्र 30 वर्ष सा 27/217 त्रिलोक पूरी ईस्ट दिल्ली का निवासी होना बताए।*
Balodabazar Kotwali Police Station : बलौदाबाजार जिले की तस्वीर बदली पर नहीं बदला कोतवाली थाना भवन
Saraipali Latest News : *पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान वाहन के पिछले सीट के नीचे मे खोल दोनो साईड एवं सामने बोनट बाडी के अंदर दो चक्को के उपर भाग खोल मे कुल 27 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 405000 रूपये एवम 01 कार कीमती 8,00,000 रूपए कुल 12,05,000 रुपये जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।