सम्राट चौधरी बिहार के गृह मंत्री, नीतीश मंत्रिमंडल के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच करीब आधे घंटे की बैठक के बाद बिहार मंत्रिमंडल के पूरे विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल को सौंप दी गयी है. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया गया है.

पटना. बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रियों के विभागों बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच करीब आधे घंटे की बैठक के बाद बिहार मंत्रिमंडल के पूरे विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल को सौंप दी गयी है. इस बार नीतीश कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल कई वर्षों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अपने पास न रखकर किसी और को दिया है. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया गया है. वहीं वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजेंद्र यादव को मिली है. वहीं नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन समेत अन्य बचे हुए विभाग रहेंगे.

वहीं मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद अब कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी. बिहार की नई कैबिनेट में मंत्रियों के बीच  मंत्रालयों के बंटवारे में वरिष्ठ मंत्रियों के अनुभव और क्षेत्रीय व जातीय संतुलन को ध्यान में रखा गया है. कई मंत्रालय पुराने चेहरों के पास ही रखा गया है. वहीं एक बार फिर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे.

देखे लिस्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *