Sakti news- नपा परिषद सक्ती के अध्यक्ष बनने की खुशी में श्याम सुंदर अग्रवाल को दी बधाई

 

सक्ती। नयी उड़ान नागरिक सामाजिक संगठन सक्ती एवं सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना मसीह अस्पताल चांपा द्वारा नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष बनने की खुशी में श्याम शुंदर अग्रवाल को बधाई दी।
अध्यक्ष से मिलने के लिए नयी उड़ान नागरिक सामाजिक संगठन के कार्यकारिणी सदस्य देवन्ती देवांगन (अध्यक्ष), पूर्णिमा कसेर (सचिव), विमला सिंह, लता कुर्रे, नंदनी यादव, कुंती यादव, गायत्री पटेल, कामिनी खाती एवं सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना मसीह अस्पताल चांपा के परियोजना प्रबंधक छोटे लाल सिंह प्रोजेक्ट फिल्ड ऑफिसर रघुबीर साहू मौजूद रहे।

Related News