Sakti news- कलेक्टर ने तीसरे चरण के मतदान को लेकर शांतिपूर्वक निर्वाचन कराने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

सक्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अमृत अमित विकास तोपनो ने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायतों मे 23 फरवरी को तीसरे चरण में रविवार को होने वाले मतदान को लेकर कलेक्टर ने मतदान दल के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर सभी कार्य करें तथा किसी प्रकार की मतदान से समस्या बनने पर निर्वाचन अधिकारी को सूचना करें कलेक्टर ने कहा सक्ती जिला अंतर्गत जनपद पंचायत सक्ती एवं डभरा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए सुव्यवस्थित मतदान कराने के निर्देश दिए वहीं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शांति पूर्वक मतदान कराने पुलिस पेट्रोलिंग टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Related News