You are currently viewing Sakthi SP सक्ती एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को समझाइश
Sakthi SP सक्ती एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को समझाइश

Sakthi SP सक्ती एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को समझाइश

Sakthi SP सक्ती एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को समझाइश

Sakthi SP सक्ती। Sakthi SP पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के निर्देश पर सक्ती नगर के अग्रसेन चौक में एस डी ओपी मोहम्मद तस्लीम आरिफ एस आई बीएल राजवाड़े के द्वारा वाहन चालकों को समझाइश देते हुए कहा गया कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों में तीन सवारी ना चलाए नाबालिक वाहन ना चलाए तथा वाहनों के कागजात एवं नंबर प्लेट लाइट के साथ ही वाहन चलाएं भीड़-भाड़ इलाके में धीमी गति से वाहन चलाए समझाइश देते हुए कहा कि अगर जो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट एवं तीन सवारी तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर अगली बार से कार्यवाही की जाएगी !

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Sakthi SP  मोहम्मद तस्लीम आरिफ के द्वारा पालकों से अपील करते हुए कहा कि पालक गण अपने नाबालिक चालकों को वाहन ना दें अगर नाबालिक वाहन चलाते पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध *मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही करने की समझाइश देते हुए वाहन चालकों को समझाइश दी गई कार्यवाही चेकिंग के दौरान, उन्होंने नाबालिकों को समझाइश दी तस्लीम ने कहा कि इस बार केवल समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है अगले समय से वाहन चेकिंग दौरान नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चलाने वालों पर मोटरसाइकिल अधिनियम के तहत कार्यवाही की बात कही एस डी ओपी ने कहा कि यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात नियमो का पालन करते हुए धीमी गति से वाहन चलाने हिदायत दिया गया। सभी से अपील करते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में सभी अपना सहयोग प्रदान करें !

NTPC Korba एनटीपीसी कोरबा में हर्षोल्लास से मनाया गया हिन्दी दिवस, हिन्दी पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

Leave a Reply