(Sakthi SP) सक्ती एसपी के बंगले के नजदीक हुई 20 लाख रुपए की चोरी

(Sakthi SP)

(Sakthi SP) सक्ती एसपी के बंगले के नजदीक हुई 20 लाख रुपए की चोरी

 

(Sakthi SP) सक्ती। नगर में लगातार चोरी उठाई गिरी के घटना दिन प्रतिदिन बढ़ रही है परंतु चोर एवं उठाई गिरोह में लगाम लगाने के लिए पुलिस नाकाम साबित हो रही है कुछ दिन पूर्व ही थाने के करीब उठाई गिरी का मामला आया था तथा थाने के करीब ही लगभग 20 से 2500000 रुपए की चोरी राठौर कॉलोनी में हुई थी !

(Sakthi SP) जिनका आज तक किसी प्रकार पता नहीं चला वहीं एसपी बंगले से 100 मीटर की दूरी पर नगर में 6 तारीख को चोरों द्वारा लगभग ₹20लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया नगर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है नगर में दहशत का माहौल है और लोगों को अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं लोगों का कहना है कि थाने के करीब एसपी बंगले के करीब अगर इस प्रकार की बड़ी चोरी की घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है तो हम कहां सुरक्षित हैं नगर वासियों का कहना है कि चोर उठाई गिरी करने वालों को पुलिस प्रशासन का भय नहीं जिसका ताजा उदाहरण नगर में भीड़ भाड़ इलाका थाने से स्टेशन तक लगातार आवाजाही लगी रहती है !

(Sakthi SP) पुलिस हमेशा इन जगहों पर गस्त करते रहती है फिर भी चोरों के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कितने अच्छे तरीके से नगर में गस्त कर रही है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जिला पुलिस अधीक्षक बंगले से 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले तरुण दुबे के यहां 6 जनवरी 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा 20लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया प्रार्थी पक्ष ने अपने शिकायत में बताया कि हमारे घर में लगभग 20लाख की चोरी हुई है और हम थाने में 20लाख रुपए की चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे परंतु पुलिस द्वारा इतनी बड़ी चोरी हम नहीं लिखेंगे !

(Sakthi SP) यह कह कर 2 लाख ही लिखेंगे ऐसा उन्हें कहा गया और पीड़ित तरुण दुबे द्वारा जो लिखित आवेदन ले जाया गया था उस पर शिकायत दर्ज ना लिखकर स्वयं थाने में आवेदन बनाकर ₹2 लाख की चोरी को दर्शाया गया है पीड़ित पक्ष ने बताया कि मेरे घर से रानी का हार लगभग 50 ग्राम नाक टायर रिंग 3 ग्राम दो हार शादी के समय 57 ग्राम सोने का चैन 10 ग्राम गोप चैन 11 ग्राम मंगलसूत्र 30 ग्राम झुमका 3 सेट करंन फूल 50 ग्राम कंगन 4 नग 40 ग्राम लाख में बना सोने का कंगन 4 नग 12 ग्राम मूंगे जड़ा सोने का अंगूठी 20 ग्राम लॉकेट दुर्गा मैया मूर्ति और पुत्री हार 20 ग्राम सोने में जडा मोती माला 8 ग्राम चांदी का 3 मोटा पायल लगभग 300 ग्राम करधन लगभग 400 ग्राम चांदी की थाली बड़ी एक नग 600 ग्राम चांदी का गिलास कटोरी 400 ग्राम चांदी का पुराना सिक्का 24 नग लॉकेट 11 ग्राम चांदी का नया सिक्का 18 नग बिछिया इतनी सारी सोने एवं चांदी के जेवर घर से चोरी हुए हैं मेरे द्वारा इन सभी सामानों की सूची बनाकर थाने में प्रस्तुत की गई परंतु पुलिस वाले मात्र 2लाख चोरी की ही रिपोर्ट दर्ज किए हैं !

पीड़ित प्रार्थी तरुण कुमार दुलेश दुबे पिता स्व. कौशल प्रसाद दुबे उम्र 60 वर्ष निवासी सक्ती वार्ड क्रमांक 16 स्टेशन रोड का रहने वाला हूँ। मैं दिनांक 31.12.202 के शाम करीब 6.15 बजे घर मै ताला बंद कर अपने परिवार के साथ रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मिनाक्षी मंदिर मदुराई दर्शन करने एवं घुमने के लिये गया था और रात में नौकर सत्यनारायण पटेल निवासी सिंघनसरा को हम लोग वापस आते तक रात में घर पर सोने के लिये बोल कर गए थे !

(Sakthi SP) कल दिनांक 06.01.2023 को हम लोग वापस घर आ रहे थे तो नौकर सत्यनारायण पटेल के मोबाइल 7000931755 में शाम 5.15 बजे फोन कर उसे बताया कि आज हम लोग रात 12.00 बजे तक वापस घर आ जायेगे तो रात को घर में सोने की जरूरत नहीं है। ट्रेन लेट होने के कारण हम लोग आज दिनांक 07:01-2023 के सुबह 6.45 बजे घर पहुंचे तो देखे कि घर के ऊपरी तल के दरवाजे पर लगा ताला, टुटा था तथा सामान अस्त व्यस्त बिखरा था।

कमरे के आलमारी में सोने का रानी हार, सोने का चैन, सौने का सोपचैन, सोने का मंगल सूत्र, सोने का कंगन, सोने का मुगां वाला अंगुठी, सोने का मोती माला, चांदी का पायल, चांदी का करधन, चांदी का थाली, चांदी की गिलास, चांदी का सिक्का, एवं चांदी की बिछिया कुल कीमती बीस लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है जिसे कोई अज्ञात चोर कल दिनांक 06.01.2023 के रात 8.00 बजे से दिनांक 07.01.2023 के सुबह बीच में चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना मेरे द्वारा थाना में उपस्थित होकर दर्ज कराने पूरे सामान की सूची के साथ पहुंचा था परंतु लगभग ₹20लाख की चोरी की घटना को पुलिस वालों ने 2लाख का ही कायम किया है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

(Sakthi SP) घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के द्वारा सभी बिंदुओं को जांच पड़ताल पश्चात सीसीटीवी फुटेज सहित आवश्यक दिशा निर्देश कर तत्काल चोरी के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए जिस पर पुलिस विभाग की टीम निरीक्षण कर जांच में जुटी हुई है घर के आस-पास सहित अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की छानबीन की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU