Gazetted police officers लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला मुख्यालय के थाना क्षेत्रो में सुरक्षा बलों द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

Gazetted police officers

हिंगोरा सिंह

 

Gazetted police officers  राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 200 से अधिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा 03 फ्लैग मार्च टीम मे विभक्त होकर शांतिपूर्ण वातावरण हेतु लगातार किया जा रहा भ्रमण।

 

 

Gazetted police officers  सरगुजा !  सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिले मे आदर्श आचार संहिता को शत प्रतिशत लागू किये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय के थाना छेत्रो मे राजपत्रित अधिकारियो के नेतृत्व मे 200 से अधिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आमनागरिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।

Gazetted police officers  इसी तारतम्य मे दिनांक 01/05/24 कों देर शाम राजपत्रित अधिकारियो के नेतृत्व मे थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर क्षेत्र मे कुल 03 फ्लैग मार्च टीम का गठन कर फ्लैग मार्च निकाला गया, थाना कोतवाली फ्लैग मार्च पार्टी (01) थाना कोतवाली से शुरू होकर गुदरी चौक होते हुए महामाया चौक पहुंची जहा से फ्लैग मार्च जयस्तम्भ चौक से आगे बढ़कर अग्रसेन चौक से संगम चौक पहुंचकर वापस गुदरी चौक पहुंची जहा से फ्लैग मार्च पार्टी वापस थाना पहुंचकर फ्लैग मार्च सम्पन्न किया गया, तीनो फ्लैग मार्च टीम द्वारा आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ साथ आसामजिक तत्वों को किसी भी आवंछनीय गतिविधियों मे कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी गई।

थाना गांधीनगर फ्लैग मार्च पार्टी (02) उक्त फ्लैग मार्च सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर थाना गांधीनगर होते हुए साईं मंदिर तिराहा पहुंची जहा से फ्लैग मार्च आगे बढ़ते हुए अम्बेडकर चौक पहुंची इसके पश्चात फ्लैग मार्च बस स्टैंड अम्बिकापुर से पुनः शुरू होकर गंगापुर, तुलसी चौक, तुलसी चौक से कन्या परिसर रोड होते हुए वापस बस स्टैंड पहुंची उक्त छेत्रो मे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई, थाना गांधीनगर अंतर्गत फ्लैग मार्च पार्टी (03) उक्त फ्लैग मार्च पार्टी अजिरमा से निकलकर भगवानपुर, सुभाषनगर होते हुए अम्बेडकर चौक होते हुए नवापारा फूंदुरडिहारी चौक होते हुए गोधनपुर पहुंचकर आमनागरिकों कों निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान कर वापस नवापारा से सुभाषनगर, भगवानपुर होते हुए अजिरमा पहुंचकर संपन्न हुई।

 

Surguja मजिस्ट्रेट सरगुजा द्वारा की गई जिला बदर की कार्यवाही

 

सरगुजा पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत पालन हेतु लगातार जिले मे सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, सभी थाना क्षेत्रो में वाहन चेकिंग अभियान स्थाई पिकेट के माध्यम से की जा रही हैं, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं, फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस जवान शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU