(sakthi latest news) चोरी करने वाले आरोपी एवं खरीददार को चंद घण्टे में किया गया गिरफ्तार

(sakthi latest news)

(Sakthi latest news) चोरी करने वाले आरोपी एवं खरीददार को चंद घण्टे में किया गया गिरफ्तार

 

(sakthi latest news) सक्ती !  प्रार्थी जगमोहन कुमार चन्द्रा साकिन सकर्रा थाना मालखरौदा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.12.2022 को इसके पिता रुपेन्द्र शरण चन्द्रा का तबियत खराब होने से रायपुर  नारायणना एवं एमएमआई अस्पताल रायपुर भर्ती कराकर ईलाजकर करा रहे थे !

(sakthi latest news) छोटा भाई तरुण कुमार चन्द्रा घर का देखभाल के लिये रुका था दिनांक 25.12.2022 को छोटा भाई भी घर को ताला लगाकर रायुपर चला गया घर खाली था।

दिनांक 04.01.2023 को चाचा की लडकी कनकलता चन्द्रा करीबन दोपहर 02:00 बजे इसके माँ चन्द्रिका बाई चन्द्रा को फोन लगाकर बताई कि आपके घर के पीछे का दरवाजा खुला है तो उसकी माँ बोली की तुम घर जाकर देखो क्या हुआ है तब जाकर देखने पर चार कमरे का ताला टूटा था एक लोहे की आलमारी टुटी है एवं बिस्तर में गहने के खाली डिब्बा पड़ा है आलमारी के बगल में कुछ औजार पड़े है !

(sakthi latest news) बताई तब दिनांक 05.01.2023 को घर जाकर देखें तो घर में रखे सामान की मिलान करने पता चला कि 01 नग कटवा माला 02 नग करजफूली, 02 नग झाला, 02 जोड़ी टाप्स, वजन करीब पौने 10 तोला टूटी फूटी सोने के जेवर नाक की फूली 07 नग, लॉकेट 8 नग, चैन 01 नग, गेहूँ दाना, लॉकेट, फूली, मटर दाना, नथनी सोने की अंगुठी वजन करीबन पौने 03 तोला कीमती 550000 रुपये तथा पायल 03 जोड़ी, बिछिया 05 जोड़ी, चांदी का कीमती 15000 रुपये नगदी रक 4000 रुपये जुमला कीमती 5,89,000 रुपये का सोना चांदी नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क. 05/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर माल मुलजिम पतासाजी में लिया गया।

प्रकरण चोरी संबंधी होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे अति. पुलिस अधीक्षक महोदया  गायत्री सिंह  के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  डभरा बी.एस. खुटिया के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा एवं चोरी संबंधी अपराध की पतासाजी की टीम, एवं सायबर सेल की टीम की मदद से संदेहियों के घर दबिश देकर घेराबंदी कर संदेही (01) भूपेश साहू पिता खगेन्द्र साहू उम्र 21 साल, (02) प्रेम लाल साहू पिता ईश्वरी लाल उम्र 28 वर्ष, (03) बंटी साहू पिता स्व. प्रहलाद प्रसाद उम्र 21 वर्ष, (04) राहुल साहू पिता स्व. प्रहलाद साहू उम्र 28 वर्ष सभी साकिनान सकर्रा थाना मालखरौदा को पकड़कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उक्त चारों आरोपियों के द्वारा एक साथ मिलकर प्रार्थी के घर के दरवाजा को तोड़कर जेवरात सोना-चांदी को चोरी कर आरोपी गौरीशंकर गबेल पिता कुशल प्रसाद उम्र 42 वर्ष साकिन दर्रा भाटा थाना मालखरौदा को चोरी की सामान जेवरात को बिक्री करने के लिये दिये थे जो आरोपी गौरी शंकर गवेल के द्वारा आरोपी राजेन्द्र कुमार सोनी पिता स्व. दाताराम उम्र 55 वर्ष साकिन वार्ड क. 57 भैरवताल आनंद नगर आर. के. ज्वेलर्स कुसमुंडा थाना कुसमुंडा जिला कोरबा के पास उक्त जेवरात को बिकी किया है पूछताछ कर उक्त मशरुका को आरोपी राजेन्द्र कुमार सोनी से बरामद किये हैं। आरोपीगण को दिनांक 07.01.20023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

(sakthi latest news) आरोपीगण को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि जन्मजेय वर्मा, आरक्षक शत्रुधन जागडे, दिपेन्द्र मधुकर, महेन्द्र कंवर, डमरूधर गबेल, सूरज सिदार, राजेन्द्र कुर्रे, म.आर. गीतांजली चन्द्रा, टीम से सउनि संतोष तिवारी, सुरेश पाठक, प्र.आर. योगेश्वर बजारे म.प्र. आर. बिन्दुमति राज, आरक्षक अनिल श्रीवास एवं सायबर टीम की सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU