Sakarra Bhagwat Katha गरीब निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए किया जाएगा सकर्रा भागवत कथा में प्राप्त दान : आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री

Sakarra Bhagwat Katha

Sakarra Bhagwat Katha भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में अद्भुत ज्ञान और विचित्रता

Sakarra Bhagwat Katha सक्ती, सकर्रा – मालखरौदा । आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा के द्वारा व्यासपीठ से भक्त गणों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भागवत कथा में प्राप्त दान को गरीब कन्याओं के विवाह के लिए दान किया जाएगा कहते हुए उनके द्वारा पांचवे दिन भागवत कथा का श्रवण कराते हुए भक्त गणों को बताया कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में अद्भुत ज्ञान और विचित्रता है ।

Sakarra Bhagwat Katha ज्ञानियों से ज्ञानी जन भी जिन्हें श्रवण कर चकित हो जाया करते हैं । श्री कृष्ण लीला पुरुषोत्तम है उन्होंने अपनी समस्त लीलाओं के माध्यम से मनुष्यों को प्रेरित किया है कि वे अपने कर्म को सत्कर्म बनावे ।

Sakarra Bhagwat Katha श्री कृष्ण का अवतार का उद्देश्य भी यही है कि वे इस धरती से पाप और अधर्म का भार उतारने के लिए द्वापर युग में अद्भुत लीला कर सबको आनंद प्रदान किए । भगवान श्री कृष्ण ने छठवें दिन में ही पूतना का वध , और सकटासुर तथा बाल लीला करते हुए बकासुर अघासुर आदि दानवों का वध कर उन्हें मुक्ति प्रदान किया श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य जीवन के लिए ज्ञान मार्ग का साधन है जिसका आत्मसात कर मनुष्य अपने जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है !

Sakarra Bhagwat Katha यह बात ग्राम सकर्रा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन व्यासपीठ से कथावाचक नरेंद्र नयन शास्त्री महाराज जी चाय वाले बाबा ने कहा कथा श्रवण कर प्रतिदिन महा आरती कर प्रसाद भंडारे का भोग भक्तगण प्राप्त कर रहे हैं भागवत कथा सुनने के लिए आसपास के ग्रामीण जन हजारों की संख्या में पधार रहे हैं , कथा के आयोजक चंद्रा परिवार द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ लेने के लिए आग्रह किया जा रहा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU