Bhilai Chamber ग्राहकों को जागरूक करने भिलाई चेम्बर का “आया त्योहार, चलो बाजार” अभियान कल से

Bhilai Chamber

रमेश गुप्ता

Bhilai Chamber ऑनलाईन के खिलाफ, घर-घर लोगों को बाजार आने का देंगे निमंत्रण

Bhilai Chamber
Bhilai Chamber ग्राहकों को जागरूक करने भिलाई चेम्बर का “आया त्योहार, चलो बाजार” अभियान कल से

Bhilai Chamber भिलाई । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई द्वारा त्योहारी सीजन में ग्राहकों को ऑनलाईन की बजाय अपने स्थानीय बाजारों से खरीददारी करने के प्रति जागरूक करने एक अभियान की शुरूआत की जा रही है।

Bhilai Chamber “आया त्योहार चलो बाजार” अभियान के माध्यम से भिलाई चेम्बर ग्राहकों को अपने स्थानीय बाजारों से खरीददारी करने जागरूक किया जायेगा, साथ ही लोगों को ऑनलाइन खरीदी से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी जाएगी।

Bhilai Chamber चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई चेम्बर का ये अभियान बाजारों को रौनक वापस लाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अभियान का उद्देश्य ऑनलाइन से नाता तोड़िये और स्थानीय व्यापारियों से नाता जोड़िये है, क्योंकि विषम परिस्थितियों में लोकल बाजार ही हमारे काम आते है।

Bhilai Chamber खुशियां मिलती है बाजारों में, इसलिए अपने बाजारों से अपने लोगों से खरीददारी करे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन की अपेक्षा अच्छी क्वालिटी एवं सस्ते दामों के साथ प्रोडक्ट आपका स्थानीय बाजारों में इंतजार कर रहे है।

Bhilai Chamber भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि इस अभियान में बाजारों में जाकर पोस्टर के माध्यम से संदेश देंगे कि ऑनलाइन के बजाय लोकल बाजारों से खरीददारी करें। उन्होंने बताया कि स्थानीय बाजारों में आप स्वयं किसी भी प्रोडक्ट की गुणवत्ता जांचकर उससे संतुष्ट होकर खरीददारी कर सकते हैं।

Bhilai Chamber यह अभियान भिलाई के सभी बाजारों में 10 दिन तक चलाया जाएगा। जिसमें आम जनता से अपील होगी कि अपने बाजारों को महत्व दे, अपने बाजार सामाजिक व्यवहार बनाने में और खुशियां देने में हमेशा अग्रणी रहते है। यह अभियान के सामाजिक मेल मिलाप, खुशियां व आनंद का वातावरण निर्मित करने का एक सामूहिक प्रयास है। इसकी सफलता बाजारों में व्यापारियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU