रायपुर: साय कैबिनेट के नए सदस्यों के नाम की चर्चा पर अब विराम लग गया है. कल राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए
3 नए सदस्यों के साथ -साथ सभी विधायकों को न्योता दे दिया गया है.
बीजेपी ने सामाजिक समीकरण को साधते हुए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के एक-एक विधायक को मंत्री बनाने का फैसला लिया है. जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उनमें अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव और आरंग विधायक खुशवंत साहेब का नाम सामने आया है.
बताया जा रहा है दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव को शिक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. उन्होने रविशंकर विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट किया है. बता दें जब विधायक बृजमोहन अग्रवाल जून 2024 में सांसद चुने गए थे तो उन्होने राज्य मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उनके पास शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. उसके बाद स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री ने अपने पास रख लिया था.
खबर यह भी है कि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को वन विभाग और आबकारी विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है. वहीं आरंग विधायक खुशवंत साहेब को मंत्री बनाकर उनको पीएचई विभाग दिया जाएगा. फिलहाल उप मुख्यमंत्री अरूण साव के पास पीएचई की जिम्मेदारी है.
वर्तमान में साय कैबिनेट में संभागवार मंत्री
सरगुजा संभाग( 14 भाजपा विधायक)
वर्तमान में 4 मंत्री
विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री विधायक कुनकुरी (एसटी)
रामविचार नेताम, कृषि मंत्री
विधायक रामानुजगंज (एसटी)
श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
विधायक मनेन्द्रगढ़ (ओबीसी)
लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री
विधायक सूरजपुर (ओबीसी)
बिलासपुर संभाग ( 8 भाजपा विधायक)
वर्तमान में 3 मंत्री
अरुण साव, उपमुख्यमंत्री
विधयाक लोरमी(ओबीसी)
लखन देवांगन, उद्योग मंत्री
विधायक कोरबा(ओबीसी)
ओपी चौधरी, वित्त मंत्री
विधायक रायगढ़ ( ओबीसी)
दुर्ग संभाग ( 9 भाजपा विधायक)
वर्तमान में 2 मंत्री
विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री
विधायक कवर्धा( सामान्य)
दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री
विधायक नवागढ़ ( एससी)
रायपुर संभाग ( 12 भाजपा विधायक)
वर्तमान में 1 मंत्री
टंकराम वर्मा, राजस्व मंत्री
विधायक बलौदाबाजार(ओबीसी)
बस्तर संभाग ( 8 भाजपा विधायक )
वर्तमान में मंत्री 1
केदार कश्यप, वन मंत्री
विधायक नारायणपुर (एसटी)