बिहार हार पर कांग्रेस बैठक में हंगामा, दो नेताओं के बीच तीखी बहस

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस द्वारा दिल्ली में गुरुवार को बुलाई गई समीक्षा बैठक अचानक विवाद और हंगामे का केंद्र बन गई। बैठक की शुरुआत ही राहुल गांधी के पहुंचने से पहले तनावपूर्ण माहौल के साथ हुई, जब बिहार के वैशाली से प्रत्याशी रहे इंजीनियर संजीव और पूर्णिया से उम्मीदवार जितेंद्र यादव के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

जानकारी के अनुसार, इंजीनियर संजीव ने बैठक में आरोप लगाया कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए 18 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ। उनका कहना था कि संगठन की जमीनी स्थिति और स्थानीय समीकरणों को नजरअंदाज कर अनुभवहीन लोगों पर दांव लगाने से कई सीटों पर पार्टी की स्थिति कमजोर हुई।

इस पर पूर्णिया के उम्मीदवार जितेंद्र यादव ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि नए चेहरों को हार का कारण बताना गलत है। उन्होंने तर्क दिया कि जो नेता आज पुराने माने जाते हैं, वे भी एक समय पर नए ही थे। इसी मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक बढ़ती गई और माहौल गर्मागर्म बहस में बदल गया।

बैठक में मौजूद सूत्रों का दावा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि इंजीनियर संजीव की ओर से जितेंद्र यादव को कथित तौर पर गोली मारने जैसी धमकी देने की बात भी सामने आई। हालांकि बाद में इंजीनियर संजीव ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और किसी को डराने या धमकाने का उनका कोई इरादा नहीं था।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *