Robbery plot नौकरानी ने ही रची थी नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश

Robbery plot

Robbery plot  नौकरानी ने ही रची थी नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश

Robbery plot  ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मर्चेंट नेवी आफिसर के घर में लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने बताया कि नौकरानी ने ही नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश रची थी। महिला ने शाहजहांपुर के पंखिया गैंग के साथ मिलकर बेहद शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया था।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Robbery plot  पुलिस ने नौकरानी समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए नकदी, आभूषण समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं। घटना में शामिल पांच बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Robbery plot  परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर ली लूटपाट

बता दें कि 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के बीटा एक सेक्टर में मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर सर्वज्ञ जैन के घर से करीब ढाई लाख रुपये कैश, लाखों के आभूषण, मोबाइल समेत अन्य चीजों की लूटपाट की घटना सामने आई थी। डकैतों ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर से छह हजार डालर भी लूट लिए थे।

Robbery plot  4 की संख्या में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Robbery plot  पीडि़त परिवार के मुताबिक, देर रात एक बजे के करीब नेवी आफिसर दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे। तडक़े सुबह चार बजे के करीब 4 बदमाश उनके घर में घुस गए और उनकी माता, पत्नी व बच्चे को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

Hospital कूड़ेदान में लेटाकर मां को पहुंचाया अस्पताल

वहीं बेटे ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। नेवी आफिसर को फोन पर घटना की जानकारी दी गई थी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU