Hindi fortnight नगर की साहित्य संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत साहित्य संगोष्ठी आयोजित हुई

Hindi fortnight

राजकुमार मल

Hindi fortnight हिंदी पखवाड़ा के तहत साहित्य संगोष्ठी आयोजित

Hindi fortnight भाटापारा-  वंदना शर्मा “शैली” के निवास स्थान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बलदेव भारती थे। साहित्यकारों ने हिन्दी की दशा एवं दिशा पर गंभीर चिंतन किया।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Hindi fortnight मुख्य अतिथि बलदेव भारती ने कहा कि हम दुनिया की कोई भी भाषा सीख ले लेकिन हमारी सर्वोत्तम अभिव्यक्ति मातृभाषा हिंदी में ही होगी। अजय अमृतांशु ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए अंग्रेजी आवश्यक है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हिन्दी का प्रयोग करना ही भूल जायें।

Hindi fortnight हमें आने वाली पीढ़ी को हिन्दी के भरपूर प्रयोग के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम में वंदना गोपाल शर्मा शैली, डॉ  सीमा अवस्थी,  स्वर्ण लता त्रिवेदी,  चंद्रकिरण शर्मा, निवेदिता वर्मा, कन्हैया साहू “अमित” ने अपने-अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सभी ने मातृभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने हेतु केंद्र सरकार से अपील की। विदित हो कि आज पर्यंत हिंदी हिंदुस्तान की राष्ट्रभाषा नहीं है। कार्यक्रम का संचालन निवेदिता वर्मा ने एवं डॉ सीमा अवस्थी ने आभार व्यक्त किया।

Robbery plot नौकरानी ने ही रची थी नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU