Road accident : लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से आम आदमी दहशत में, बेलगाम वाहन बेपरवाह चालक और उदासीन प्रशासन

Road accident :

  Road accident : बेपरवाह हाथों में वाहन की स्टेरिंग,  आम आदमी भयभीत

 

Road accident : बलौदाबाजार !  बीती रात एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरी ट्क चालक ने स्टेरिंग पर नियंत्रण न रखते हुए जनपद तिराहे के पास कलेक्टर कार्यालय में मुड़ने वाली डिवाईडर को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे डिवाईडर में लगा यातायात सिग्नल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Road accident : जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने आम आदमी को दहशत में लाकर खड़ा कर दिया है व्यक्ति सुबह घर से निकलता है पर शाम तक सही सलामत पहुंचेगा या नहीं यह न तो स्वयं जानता है और न परिवार बस दुआ मांगते रहते हैं कि आज का दिन अच्छे से निकल जाये।

जिले के एस एस पी दीपक झा लगातार केम्प कर एवं यातायात जागरूकजनता के माध्यम से लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील करते देखे जा रहे हैं जो उनकी सड़क दुर्घटना के प्रति चिंता को बतलाता है पर जिनके हाथ में वाहन की स्टेरिंग है वह बेपरवाह है जिसकी वजह से आम आदमी भयभीत है।

Road accident : जिला मुख्यालय में ही यातायात थाने के सामने से फर्राटे भरते दोपहिया वाहन चालक निकल जाते हैं ऐसे वाहन चालक या तो नाबालिक हैं या फिर नशे के आदी है और उसमें से अधिकतर नाबालिक है जिनपर यातायात पुलिस चालानी कार्यवाही कर खानापूर्ति करते नजर आती है वही पुलिस के हाथ वे लगते है या तो जिनके पास लायसेंस नहीं है या कागजात नहीं या फिर तीन सवारी जबकि बडे़ वाहन चालकों पर नजर नहीं पड़ती है।

जिला मुख्यालय में घटना

Road accident : बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरी ट्क अनियंत्रित होकर कलेक्टर जाने वाले मार्ग सड़क पर मुड़ गयी और डिवाईडर से टकरा गयी जिससे यातायात सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है देर रात होने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है यदि यही घटना दिन में होती तो जानमाल का नुकसान होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल यह घटना कैसे हुई यह पता नहीं चला है।

Road accident : इस घटना के ठीक एक दिन पूर्व ही पलारी मे एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में जा घुसी थी जिसमें छह यात्री घायल हो गये थे। वही उसके एक दिन पूर्व ही ग्राम रवान में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जो कहीं न कही वाहन चालकों की लापरवाही को उजागर करती है कि वे यातायात नियमों की अनदेखी और प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं इस तरह लगातार हो रही घटनाएं कही न कहीं आरटीओ एवं यातायात विभाग की अधिकारियों की प्रशासनिक कसावट की अक्षमता को प्रदर्शित करता दिखाई दे रहा है । विश्वस्त सूत्रों की माने तो जिले मे बड़ी वाहनों पर कार्यवाही न करने के एवज में एक मोटी रकम यातायात और आरटीओ विभाग को चढा़ते के रूप में हर माह दी जाती है जिसकी वजह से अधिकारी छोटे वाहनों पर कार्यवाही कर जिले और राजधानी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने में लगे रहते हैं और वाहवाही बटोरने में लगे रहते हैं।

Narayanpur Assembly Constituency केदार कश्यप ने ली संस्कृत मे विधायक पद की शपथ, देखिये VIDEO

देखना यह होगा कि कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर क्या निर्णय करता है। घटना पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU