मेरे भाई को शहजादा कहते है शहजादे 400 KM पैदल चले……प्रियंका गाँधी ने मोदी पर साधा निशाना….

रायपुर। कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आज गुजरात के बनासकांठा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और मोदी पर शहंशाह जैसा जीवन जीने का आरोप लगाया प्रियंका ने कहा की ‘ वो भाई को शहजादा बोलते हैं मैं उनको बताना चाहती हूं, ये शहजादे 400 किलोमीटर लोगो की समस्याओं को सुनने के लिए कन्याकुमारी से काश्मीर तक पैदल चले है। मेरे भाइयो, बहनों , किसानों, मजदूरों से मिले हैं। और सबसे प्यार से मिलकर उनकी समस्याएं और उनके हल कैसे निकाल सकते है इस सबपर काम किया है।

उन्होंने आगे कहा की, आपने कभी टीवी पर पीएम का चेहरा देखा हैं? एकदम साफ़ सुथरा सफ़ेद कुर्ता , एक दाग नहीं। एक बाल इधर से उधर नहीं होता हैं. वो कैसें समझ पाएंगे आपकी खेती, मजदूरी को। आप किस दलदल में धंसे हुए हो, महंगाई से दब चुके है।

मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरते हुए, कहा की कहा की ‘ पेट्रोल – डीजल का दाम क्या हैं? मेरे किसानों भाई किस तरह से गुजारा कर रहे हैं उनको क्या पता उन्होंने हर खेती के सामान पर जीएसटी लगा दी हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशान साधते हुए की ‘ जब ये लोग संविधान बदलने की बात करते हैं, इसका मतलब वे आपके अधिकारों छीनना चाहते हैं। पीएम मोदी पिछले 10 साल में लोगों के अधिकारों को कम करने का काम किया हैं।

रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी नेताओं द्वारा मुद्दा बनाये जाने पर प्रियंका गाँधी ने कहा की – पीएम मोदी गुजरात से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं? चुनाव भारत में हैं और पाकिस्तान की बातें हैं कहते है कांग्रेस एक्स रे मशीन लाएगी और आपके मंगलसूत्र को भैंस ले जाएगी । हमारी 55 साल की सरकार रही हैं , कब किसकी भैंस ले ली हमने?आज देश कह रहा हैं …. बहुत हुई आपकी नौटंकी , हमारे लिए क्या किया हैं इसका जवाब दीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU