GOURELLA-CUSTOM MILLING चावल की अफरा तफरी का प्रयास,खाद्य विभाग व पुलिस ने जप्त किया चावल से भरा ट्रक

GOURELLA-CUSTOM MILLING

GOURELLA-CUSTOM MILLING चावल की अफरा तफरी का प्रयास,खाद्य विभाग व पुलिस ने जप्त किया चावल से भरा ट्रक

 

GOURELLA-CUSTOM MILLING गौरेला-कस्टम मिलिंग के नाम से रवाना होने वाला ट्रक एफसीआई के गोदाम ना जाकर स्थानीय राइस मिलर के पास भेजा जा रहा था इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने वाहन को रोक कर पूछताछ की ड्राइवर के द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने एवं कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय राइस मिलर जे.पी. अग्रवाल द्वारा एक ट्रक चावल वाहन क्रमांक CG10AQ4203 जिसमें 290 क्विंटल चावल लोड था !

 

GOURELLA-CUSTOM MILLING  उसे लोड करवा कर कटघोरा में स्थित एक अन्य राइस मिलर के पास भेजा जा रहा था जबकि यह चावल कस्टम मिलिंग हेतु एफसीआई गोदाम भेजा जाना था संदेह के आधार पर जब पुलिस ने वाहन चालक से कागज की मांग की तो उसने मातेश्वरी राइस मिल कटघोरा के नाम का चालान पुलिस को दिखाया ड्राइवर के बयान से स्पष्ट है कि यह चावल एफसीआई गोदाम ना जाकर मातेश्वरी राइस मिल भेजा जा रहा था और जेपी अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से चावल विक्रय कर मातेश्वरी राइस मिल को दे दिया गया मौके पर पहुंचे जिला सहायक खाद्य अधिकारी नटवर सिंह राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टव्या यह मामला चावल की अफरा तफरी का प्रतीत हो रहा है पुलिस ने वाहन को जप्त कर अपनी अभिरक्षा में लिया है !

 

GOURELLA-CUSTOM MILLING   पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी गौरतलब है कि इन दिनों राइस मिलरो द्वारा चावल के उठाव के बाद उसके अफ़रा तफरी एवं अवैध विक्रय किए जाने की शिकायतें चर्चा में बनी रहती है इस मामले में जब जिला सहायक खाद्य अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद वाहन को रोक कर ड्राइवर से पूछताछ की गई थी मे जेपी अग्रवाल द्वारा दो ट्रक चावल कस्टम मिलिंग हेतु एफसीआई गोदाम हेतु रवाना किया गया था जिसमें एक ट्रक में कागजात पूरे सही पाए गए किंतु दूसरे ट्रक में वाहन चालक कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया यदि उसके पास मातेश्वरी राइस मिल के नाम से चालान काटा हुआ पाया गया !

इस विषय में जब जिला कलेक्टर  प्रियंका महोबिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है जांच के अनुसार कार्यवाही की जाएगी चावल की अपना तफरी करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।

GOURELLA-CUSTOM MILLING   तहसीलदार का रुख रहा नकारात्मक ……..

 

 

GOURELLA-CUSTOM MILLING   घटना की जानकारी मिलने पर जब हमारे संवाददाता ने तहसीलदार सोनू अग्रवाल को जानकारी देकर कार्यवाही हेतु दूरभाष पर चर्चा करनी चाही तो उन्होंने कहा कि यह पुलिस का काम है वह देख लेंगे कहकर फोन रख दिया गया जबकि अपराध घटित होने की स्थिति में हर अधिकारी का प्रथम दायित्व मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने का होता है किंतु अधिकारी के इस उदासीन रवैया से यह साफ है कि कहीं ना कहीं इस मामले में वह भी अपराधियों को संरक्षण देने में लगे हुए है

वर्सन

1  प्रियंका ऋषि महोबिया कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही

मामले की जानकारी हुई है खाद्य विभाग के द्वारा कंचन में की कार्यवाही की गई है टीम गठित कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी

2 नटवर सिंह राठौर सहायक खाद्य अधिकारी

सोमवार की रात को सोमवार पुलिस के द्वारा दो ट्रकों को रोका जिसमें चावल लोड था दोनों ही चालकों से दस्तावेज के आधार पर एक ट्रक पर कार्यवाही की गई है जिसे पेंड्रा थाना के सुपुर्द किया गया है एवं दूसरे ट्रक पर दस्तावेज सही पाए जाने पर उसे छोड़ा गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU