(Rigging in invited tender) बांस परिवहन आमंत्रित निविदा में धांधली की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

(Rigging in invited tender)

(Rigging in invited tender) विभाग ने खोल दिया टेंडर


(Rigging in invited tender) भानुप्रतापपुर !  भानुप्रतापपुर कांकेर वन वृत्त अंतर्गत विभिन्न रूपों से कास्ट एवं बांस परिवहन हेतु निविदा निविदाएं आमंत्रित की गई थी आज निविदाओं को खोलने का अंतिम दिन था आज कांकेर वन संरक्षक कार्यालय में निविदा खुलने के पूर्व निविदा कारों ने दल्ली राजहरा चिकला कसा निवासी विश्वजीत बागची के ट्रक CG07C6545 के दस्तावेज समाप्त हो जाने की शिकायत की जिस पर विभाग में ध्यान नहीं देते हुए निविदा खोली जिससे निविदा कारों में असंतोष व्याप्त हो गया है !

https://fb.watch/hXpy7vDMU_/?mibextid=qC1gEa


(Rigging in invited tender) बता दें कि निविदा में भानुप्रतापपुर सहित कई निविदा कारों ने अपने निविदा जमा की थी दल्ली राजहरा चिखला कसा निवासी विश्वजीत ने अपने ट्रक क्रमांक CG 07C 6545 से परिवहन हेतु भी निविदा जमा की थी परंतु आज दिनांक पर आरटीओ विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन जांच करने पर अब तक के सभी दस्तावेज समाप्त बताए जा रहे हैं !

(Bastar Police) महिलाओं ने बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद,watch video

दस्तावेज समाप्त होना अपने आप में गलत है इसके बाद विभाग द्वारा निविदाओं को खोलना मिलीभगत का इशारा कर रहा है भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने कहा कि वन विभाग के द्वारा एक व्यक्ति को सहयोग करते हुए हमारी शिकायत पर विचार में कर करना विभाग एवं ठेकेदार के प्रति मिलीभगत का सबसे बड़ा प्रमाण है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU