(Bastar Police) महिलाओं ने बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद,watch video

(Bastar Police)

(Bastar Police) महिलाओं ने बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद,watch video

(Bastar Police) जगदलपुर । बस्तर सिटी कोतवाली पुलिस बेहतर काम और कर्तव्यों से जानी और पहचानी जाती है आज भी एमन साहू के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने एक और बेहतर काम कर दिखाया।

(Bastar Police) जगदलपुर के कोपगुड़ा नगरनार में स्थित दीनबंधु कुटीर संस्थान में कार्यरत दो महिलाएं 9 जनवरी को शाम 4 बजे खरीदारी करने के लिए स्थानीय संजय बाजार आई हुई थी, जहां इन महिलाओं का पर्स जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व 12000 रुपये था जो गोल बाजार के पास कहीं गिर गया था। महिलाओं ने इसकी सूचना 10 जनवरी को सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू को दी।

(Bastar Police) थाना प्रभारी ने पुलिस स्टाफ भेजकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तब पता चला कि महिलाओं का पर्स गोल बाजार में बैग सिलने वाले युवक ने उठा रखा है जिस पर सिटी कोतवाली स्टाफ उस युवक तक पहुंचा पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे यह पर्स गिरा हुआ मिला था गुम हुए पर्स सिटी कोतवाली लाया गया, जहां उन महिलाओं को सुपुर्द किया गया।

(Bastar Police) महिलाओं के पर्स में लगभग 12000 सहित सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी थे, महिलाओं का खोया हुआ पर्स मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली महिलाओं ने बस्तर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU