Revenue recovery: दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के बकायेदारों से लगभग 12 करोड़ 61 लाख रुपए की राजस्व वसूली

दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के बकायेदारों से लगभग 12 करोड़ 61 लाख रुपए की राजस्व वसूली

बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 15547 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे

रमेश गुप्ता
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दुर्ग रीजन(दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले) में माह जनवरी से लेकर अब तक लगभग सवा दो महिने में 17143 घरेलू, गैरघरेलू एवं अन्य श्रेणी के निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 12 करोड़ 61 लाख 08 हजार रुपए की वसूली की गई। इस दौरान बार-बार ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 15547 बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गये।

गौरतलब है कि विद्युत कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए ‘‘मोर बिजली एप’’ एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं। बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले घरेलू, गैरघरेलू एवं अन्य श्रेणी के बकायेदारों के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुर्ग वृत्त के अंतर्गत जिसमें 06 विद्युत संभाग दुर्ग, अहिवारा, पाटन, बालोद, बेमेतरा एवं साजा शामिल हैं, के 7063 बकायेदार उपभोक्ताओं सेे विगत सवा दो महिने में 03 करोड़ 13 लाख 16 हजार रुपए की बकाया राशि वसूली की गई। दुर्ग संभाग से 91 लाख 85 हजार रुपये, अहिवारा संभाग से 01 करोड़ 08 लाख 89 हजार रुपये, पाटन संभाग से 29 लाख 70 हजार रुपये, बालोद संभाग से 43 लाख 99 हजार रुपये, बेमेतरा संभाग से 25 लाख 37 हजार रुपये एवं साजा संभाग से 13 लाख 36 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। बकाया बिल भुगतान नहीं करने वाले दुर्ग के 448, अहिवारा के 573, पाटन के 277, बालोद के 1049, बेमेतरा के 1475 एवं साजा संभाग के 43 बकायेदार उपभोक्ताओं सहित कुल 3865 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गये। इसी तरह दुर्ग शहर वृत्त के तीन संभागांे दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम संभाग के अंतर्गत 10080 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 09 करोड़ 47 लाख 92 हजार रुपए की वसूली की गई। बकाया बिल भुगतान नहीं करने वाले 11682 बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गये।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि नियत समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि बिजली बिल जमा करने में विलंब ना करें। इससे ना केवल विभागीय कार्यों में असर पड़ता है, बल्कि क्षेत्र के विद्युतीय विकास कार्यों में भी बाधा पहुंचती है।

Related News

Related News