एनएमडीसी बचेली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘रिपब्लिक डे रन’ का आयोजन, 400 से अधिक लोगों ने लिया भाग

बचेली, (दुर्जन सिंह) – 22 जनवरी, बुधवार को एनएमडीसी बचेली ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘रिपब्लिक डे रन’ (मैराथॉन दौड़) का आयोजन हॉकी ग्राउंड बचेली में किया। यह दौड़ 5 और 10 किलोमीटर की दो श्रेणियों में आयोजित की गई, जिसमें करीब 400 लोग शामिल हुए।

इस मैराथॉन का उद्घाटन परियोजना के अधिशासी निदेशक बी वेंकटेश्वरलू के उत्साहवर्धन से हुआ, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।

10 किमी की दौड़ हॉकी मैदान से शुरू होकर गेस्ट हाउस, गुरुघासीदास चौक, घड़ी चौक, राजीव गांधी चौक, अस्पताल चौक होते हुए सुभाषनगर से हाईटेक कॉलोनी तक गई और फिर वापस हॉकी मैदान पहुंची।

इस दौड़ में परियोजना प्रमुख (वर्क्स) रविंद्र नारायण, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) पी रामय्यन, महाप्रबंधक (कार्मिक) एम एस नायर, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी तथा उनके परिवारजन भी शामिल हुए।

इस आयोजन ने एनएमडीसी बचेली के कर्मचारियों और उनके परिवारों को एकजुट किया और खेल के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया।

Related News