रायपुर: जाने माने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल कल शाम से के एम एम आई नारायणा अस्पताल केICU में भर्ती हैं । अभी कुछ दिनों पहले ही घर के आंगन में मुंह के बल गिर जाने से नाक की हड्डी की सर्जरी करवानी पड़ी थी। दो दिनों तक उन्हें एम एम आई नारायणा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था ।

इसके बाद विनोद कुमार शुक्ल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी । कल जब उनके सुपुत्र शाश्वत उन्हें पुनः एम एम आई नारायणा अस्पताल ले गए और विनोद कुमार शुक्ल का चेकअप करवाया तो डॉक्टरों ने कहा कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है जिसके फलस्वरूप उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने विनोद कुमार शुक्ल की स्थिति को देखते हुए कल शाम को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया ।
विनोद कुमार शुक्ल 1 जनवरी 2026 को 90 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं. 21 नवंबर को रायपुर में उनके निवास स्थान पर ही ज्ञानपीठ पुरस्कार से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा । यह गौरवशाली क्षण होगा।
विनोद कुमार शुक्ल की एक सुप्रसिद्ध कविता ’सबसे गरीब आदमी की’ की कुछ पंक्तियां हैं:
’सबसे गरीब आदमी की
सबसे कठिन बीमारी के लिए
सबसे बड़ा विशेषज्ञ डॉक्टर आए
जिसकी सबसे अधिक फीस हो ।’
हम सब चाहते हैं कि विनोद कुमार शुक्ल जैसे एक महान कवि की इलाज के लिए भी सबसे बड़ा विशेषज्ञ डॉक्टर आए ।