Ambikapur : माध्यमिक शाला मुडे़सा में किचन शेड का जिर्णोद्धार
Ambikapur : अम्बिकापुर ! माध्यमिक शाला मुडे़सा का किचन शेड इस वर्ष की भारी बारिश के कारण जर्जर हालत में थी ।
कभी भी अनहोनी घटना घट सकती थी।
इसकी सूचना सरपंच व अन्य ग्राम के जन प्रतिनिधियों को दी गई थीं।माह बीत गया कोई व्यवस्था नहीं हो हो पा रहा था।
और फिर शिक्षक दिनेश मिश्र के नेतृत्व में गांव वालों को प्रेरित किया गया और इस तरह आज जन सहयोग से विद्यालय के किचन सेड का जिर्णोद्धार किया जा रहा है।
Ambikapur : इस पुनीत कार्य में रामपहल, अरूण बंटी, नैन संतोष रजक, सरपंच राजेश्वर मझवार, रामप्रसाद, उबागर, मुन्ना यादव, बबलू हार्डवेयर सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे !