रायपुर। ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि विनोद कुमार शुक्ल के 89वें जन्मदिन के अवसर पर 1 जनवरी को रायपुर के वृंदावन हॉल में शाम 4:00 बजे से “स्मरण विनोद जी” सब कुछ होना बचा रहेगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक बिरादरी इस कार्यक्रम के आयोजक हैं।
कार्यक्रम में विनोद कुमार शुक्ल की कविताओं का पाठ डॉ. सुयोग पाठक, गजेन्द्र साहू, सत्यम वर्मा, हेमंत यादव, ऋषिका दत्ता, तमन्ना सिंह और रितु सेलट कविताओं की प्रस्तुति करेंगी ढोलक पर गजमन नायक संगत देंगे । सुप्रसिद्ध गायिका भारती सिंह कबीर भजन का गायन करेंगी और अरुण काठोटे विनोद जी की कविताओं पर आधारित पोस्ट कविताओं का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर विनोद कुमार शुक्ल पर देवेंद्र शुक्ला द्वारा तैयार डॉक्युमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उनके साक्षात्कार और उनके द्वारा सुनाई गई कविताओं की वीडियो क्लिपिंग भी प्रदर्शित की जाएगी। छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों, संस्कृति कर्मियों द्वारा विनोद जी से जुड़े अपने संस्मरण साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह स्मरण श्रद्धांजलि का सादगीपूर्ण आयोजन सभी के लिए खुला है।
इस आयोजन का समन्वय छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल आर्ट सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति 94252 03900 या 89594 44440 पर संपर्क कर सकते हैं।