:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। एक शिक्षक का कर्तव्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना,
उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करना, एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण बनाना,
प्रभावी शिक्षण की योजना बनाना, छात्रों की प्रगति का आकलन करना और
एक आदर्श रोल मॉडल के रूप में कार्य करना है।
कुछ ऐसे ही कार्य विगत 15 वर्षों से कर रहे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगाँव के प्रभारी प्राचार्य गौतम राम नायक, व्याख्याता रैनसिंह दर्रो एवम् श्रीमती जागृति ध्रुव को शाला परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।

अपने उद्बोधन में नायक सर ने कहा कि आप सभी शिक्षकों के सहयोग से ही मैं प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वहन कर पाया। व्याख्याता रैनसिंह दर्रो द्वारा भावुक होते हुए सभी के साथ बिताए उन अनमोल पलों को याद करते हुए स्कूल रजत जयंती के अवसर पर भारत माता की मूर्ति निर्माण हेतु बीस हजार की सहयोग राशि प्रदान की गई जिस पर के एल कटेंद्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

व्याख्याता जागृति ध्रुव ने कहा की सेलेगांव स्कूल से मैने बहुत सारी बातें सीखी जो भविष्य में मेरे काम आएंगी।
इस अवसर पर संस्था के नवनियुक्त प्राचार्य मोहनलाल निषाद का बरसन राम साहू एवं समस्त शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं कलम भेंटकर वेलकम किया गया। महेश साहू, सुमन ठाकुर, प्रमिला कोरेटी, खेमलाल कटेंद्र, पुकेश्वर साहू, खेमराज गंगासागर, दिलीप साहू, पीयूषा बंजारे,
गायत्री भूआर्य, द्वारू राम ध्रुव, द्वारिका निषाद, संकुल समन्वयक अलेख जैन, रूखमणी सिन्हा, मधु वर्मा, किशोर साहू, लीना देवी दुग्गा, विजेंद्र बंजारे, किरण नेताम, अनिल गंगवंशी, के के टांडिया, श्यामलाल राना, कमलेश जैन, गौतम कुलदीप, पिंकी भुआर्या द्वारा शिक्षकों के साथ बिताए हुए अनमोल लम्हे को याद करते हुए शाला के विकाश हेतु किए गए प्रयासों की सराहना तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर श्रीमती संगीता भुआर्य सरपंच ग्राम पंचायत सेलेगांव, कृष्ण कुमार शुक्ला अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति एवं शाला परिवार की ओर से श्रीफल शॉल एवं गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया गया। समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रिय शिक्षकों को स्नेह पूर्वक विदाई दी गई।
