Red Cross : रेड क्रॉस बच्चों के द्वारा पेड़ पौधों को भाई बनाकर बांधी गई राखी

Red Cross :

Red Cross रेड क्रॉस बच्चों के द्वारा पेड़ पौधों को भाई बनाकर बांधी गई राखी

 

Red Cross चारामा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाराडुला में रेड क्रॉस बच्चों के द्वारा पिछले साल लगाए गए पेड़ पौधों को भाई बनाकर राखी बांधी गई राखी बनाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ के तहत पेड़ पौधों के फूल पत्तियां से आकर्षक राखी बनाई गई।

Durg Police : कबाड़खानों में दबिश देकर दुर्ग पुलिस ने कबाड़ियो पर की बड़ी कार्यवाही

इस अवसर पर रेड क्रॉस प्रभारी प्रेम प्रकाश साहू द्वारा बच्चों को बताया गया की पेड़ पौधे हैं तो पर्यावरण का संतुलन बना रहता है पेड़ है तो हम हैं हम हैं तो त्यौहार है इसलिए पेड़ पौधों का संरक्षित एवं संवर्धन करना जरूरी है इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सुनीता गंगराले, मंजू जैन, पदुम जैन, विद्या तिवारी, दीप्ति वट्टी, मंजू गोटी, मोनिका शुक्ला, शिवराम सिंन्हा, गणपत साहू, हलधर ठाकुर ,आशुतोष वर्मा, गंगा दास टंडन, आरिफ रिजवी, उर्वशी साहू उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU