Durg Police : कबाड़खानों में दबिश देकर दुर्ग पुलिस ने कबाड़ियो पर की बड़ी कार्यवाही

Durg Police :

Durg Police 44 से अधिक कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

 

Durg Police दुर्ग !  पुलिस ने कबाड़ियो पर बड़ी कार्यवाही की है। जिले के कबाडखानो पर छापा मारा गया।जिला के 44 से अधिक कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 25 से अधिक कबाड़ दुकान सील किए गए हैं। वही 15 से अधिक कबाड़ संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, कार्रवाई को लेकर अवैध कार्य करने वाले कबाड़ियों के बीच हड़कंप मच गया।

 

Durg Police दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा को आम जनता एवं विभिन्न औद्योगिक एनसीलरी एशोसिएशन के पदाधिकारियों से लगातार अवैध कबाड़ के व्यापार के संबंध में शिकायतें मिल रही थी, शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा पूर्व में भी कार्यवाही की गई थीं। लेकिन फिर से आई शिकायतों के मद्देनजर पुलिस ने कबाड़ियों पर एएसपी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में राजपत्रित अधिकारीयों के साथ ए.सी.सी.यू प्रभारी एवं जिले के समस्त शहरी थानो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें करीबन 22 टीम जिसमे 14 निरीक्षक, 20 उप निरीक्षक, 25 सहायक उप निरीक्षक एवं 80 से अधिक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की।

BJP : बिजली कटौती को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर खोला मोर्चा

 

कार्रवाई के दौरान दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा पूरे रेड कार्यवाही की मॉनिटरिंग खुद कर रहे थे। सभी अवैध कबाड़ संचालकों को प्रतिबंधित करते हुए बाउंडओवर कराने की भी तैयारी पुलिस कर रही है। कार्रवाई के दौरान 44 कबाड़ियों के गोदामों पर एक साथ दबिश दी गयी, जहाँ इनके ठिकानों में भारी मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ वाहनों को काटकर उनके कलपूर्जो को अलग कर भण्डारण कर के रखना, सेंटरिंग प्लेट, बीएसपी का सरिया, लोहा, ऐंगल, कुछ कवाडियों के यहाँऔद्योगिक स्क्रैप भी बरामद हुआ। कबाड़ियों में मुख्य रूप से दुर्ग में शाकिर, नदीम, ललित, राजू मांडे व अन्य शामिल है जिनके यहां पुलिस ने कार्रवाई की है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU