Charama Police : चारामा पुलिस द्वारा चोरी के दो मामलों में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Charama Police :

Charama Police चारामा पुलिस द्वारा चोरी के दो मामलों में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 

Charama Police चारामा। 31 अगस्त को ग्राम सिरसिया के रिटायर्ड आर्मी जवान के घर चोरी हुई थी ! और एक माह पूर्व ग्राम रेतसरा के शिक्षक के घर में चोरी हुई थी जिसमे लगभग 150000 रू का सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी की गयी थी ।

Charama Police थाना चारामा में 01 सितंबर को प्रार्थी कामिनी ठाकुर पति मुकेश कुमार ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सिरसिया थाना चारामा आकर रिपोर्ट दर्ज कराये, कि 30 अगस्त को शाम 05.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ जिला दुर्ग भाई को राखी बांधने गयी थी पिताजी कन्हैया सिंह ठाकुर को घर देख रेख करने के लिये बोले थे।

दिनांक 31 अगस्त को शाम लगभग 07.00 बजे पिता कन्हैया ठाकुर घर में लाईट जलाने जाने पर देखे कि घर के सामने का दरवाजा का कुण्डी टूटा हुआ था, घर के अन्दर आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ एवं घर का सामान बिखरा हुआ है, बताने पर रात्रि में ही सिरसिदा घर आकर देखे तो आलमारी में रखे सोने की चैन 01 नग सोने की अंगुठी 01 नग चांदी का हाथ 02 नग चांदी का लक्ष्मी माता की मूर्ति 01 नग चादी का पायल 01 जोडी जुमला किमती 87500/- रू एवं नगदी रकम 10000 /- रु कुल 97500/- रू को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी का ले गया है, कि रिपोर्ट पर दिनांक 01.09.23 को अपराध कमांक 168 / 23 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

थाना चारामा के अन्य प्रकरण में 06 जुलाई 2023 को प्रार्थी उत्तम लाल कुंजाम पिता स्व रामसाय कुंजाम उम्र 40 वर्ष निवासी रेतसरा थाना चारामा आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 05.07.23 को 09.00 बजे करीबन स्कूल चला गया एवं पत्नि पंचायत के काम से मटिया बी चली गयी थी कि बच्चे घर में ताला लगाकर स्कूल चले गये जो अपने काम से वापस आकर देखा तो घर के पीछे का दरवाजा में लगा आलड्राप में लगा स्क्रू को पाना पेचिस से खोलकर बेडरूम में घुसकर वहाँ रखे आलमारी में रखे 02 जोडी चांदी का पाय किमती 5000/-. 01 जोड़ी सोने का खिनवा 5000/- रू सोने का झुमका किमती 12500/- एक नग सोने का मंगलसूत्र 12500/- एवं 02 नग मोबाईल किमती 10000/- रू जुमला 45000/- रू को कोई अज्ञाज चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 131 / 23 धारा 380, 452 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में विवेचना के दौरान दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर मोहसिन खान एसडीओपी कांकेर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चारामा निर्देशन में अज्ञात आरोपी चोर एवं चोरी गये संपत्ति का पतासाजी किया जा रहा था जो मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ संदिग्ध लोग सोने चांदी के जेवरात अपने पास रखे है और बेचने के फिराक में है कि सूचना पर दबिश देकर उक्त संदिग्ध 03 आरोपीयों का गिरफ्तार किया गया है। जिसमे सूरज देवागंन पिता स्व सुरेश देवागन उम्र 19 वर्ष निवासी दरगहन ,दुजराम गावडे पिता स्व धर्मराज गावड़े उम्र 22 वर्ष निवासी दरगहन ,संजू सोनकर पिता स्व मोहन सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी दरगहनको हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

जिन्होने दिनांक 30 अगस्त को ग्राम सिरसिदा में एवं 05 जुलाई को ग्राम रतेसरा में घर में घुसकर चोरी करना बताये है जिनसे पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होने चोरी किये गये संपत्ति जेवरात को अलग अलग जगहों पर छुपाकर रखना बताया।

उक्त बताये स्थान से गवाहों के समक्ष बरामद किया गया है जो दोनों प्रकरण में कुल लगभग 150000/- रू का चोरी गयी जेवरात एवं नगदी रकम 8000/- रुपये बरामद कर जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपीयों द्वारा दिनांक घटना समय में अपराध करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया है।

Red Cross : रेड क्रॉस बच्चों के द्वारा पेड़ पौधों को भाई बनाकर बांधी गई राखी

मामले में आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेंन्द्र गुप्ता, सउनि चेतन साहू सउनि भकेश पटेल, प्र0आर0 421 अजेन नरेटी, आर. 259 विष्णु मंडावी, आर. 1234 मंगलेश्वर वट्टी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU