Income tax department raid सक्ती जिले में 7 ठिकानों पर पड़ा आयकर विभाग की रेड

Income tax department raid

Income tax department raid आयकर विभाग की टीम ने जमीन व्यवसाई एवं कांग्रेसियों के यहां पर मारी रेड

Income tax department raid

Income tax department raid सक्ती –नवीन जिला सक्ती में 9 नवंवर बुधवार के दिन 7 ठिकानों पर पड़ा आयकर विभाग की टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही की । मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम लगभग 20 गाड़ीयों में सवार होकर बाराद्वार एवं सक्ती नगर में पहुंची 12 बजे के आसपास 7 स्थानों पर एक साथ 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जो लगभग देर रात तक चलती रही ।

Income tax department raid छापे मार कार्यवाही में जमीन व्यवसाय एवं पेट्रोल पंप संचालक कुछ कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जिसमें प्रमुख रूप से पेट्रोल पंप संचालक एवं विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, श्याम सुंदर, जगदीश बंसल, कमलेश अग्रवाल,गिरवर अग्रवाल के निवास एवं दुकान पर आयकर विभाग की कार्रवाई देर रात तक चल रही आयकर विभाग की टीम द्वारा सभी जगहों पर हर चीज की प्रमुखता के साथ दस्तावेज खंगालने में जुटी है !

Income tax department raid आयकर विभाग की टीम के द्वारा यह जानकारी नहीं दी गई कि अब तक कितने का आयकर चोरी किसके यहां से प्राप्त हुआ है लगता है कि आयकर विभाग की टीम के द्वारा यह जांच लंबी आगे और चलेगी । स्थानी पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU