BJP Tribals भाजपा ने आदिवासियों के 32% आरक्षण को लेकर किया चक्काजाम

BJP Tribals

कृष्णा नायक दोरनापाल

BJP Tribals जब कोर्ट में आरक्षण पर फैसला हो रहा था तब सोए हुए थे मुख्यमंत्री- धनीराम बरसे।

BJP Tribals दोरनापाल– बुधवार को बीजेपी आदिवासी मोर्चा के द्वारा आज सुकमा जिले के दोरनापाल के मुख्य चौक में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ चक्का जाम व धरना प्रदर्शन किया गया।

BJP Tribals साथी प्रदर्शन के दरमियान बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने कांग्रेसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बार-बार आरक्षण की मांग करते रहे ।

BJP Tribals  भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मोर्चा का आरोप है कि मौजूदा भूपेश बघेल की सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष आरक्षण को लेकर कोई भी ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया व केश को कमजोर कर दिया गया जिससे आदिवासियों को दिए जा रहे हैं 32 प्रतीशत आरक्षण में कटौती करा कर 20 प्रतीशत कर दिया गया है !

BJP Tribals  जिसके विरोध आज दोरनापाल में बीजेपी द्वारा चक्का जाम किया गया जिसके बाद मौके पर तहसीलदार अजय मरावी पहुंचे उन्हें राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसके बाद भाजपाई सड़क से उठकर सभास्थल पर पहुंचे और राष्ट्रीय राज मार्ग जहां घण्टे भर चक्का जाम में गाड़ियां फंसी रही मार्ग बहाल हुआ ।

BJP Tribals  इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे, अरुण सिंह भदोरिया,हूँगाराम मरकाम,आदिवासी जिलाध्यक्ष अन्नू मंडावी,महेंद्र सिंह भदोरिया, संजय शुक्ला, आयताराम मंडावी,उपेंद्र सिंह चौहान,दीपिका सॉरी, सोयम मुक्का, संजय सोढ़ी, दुलाल शाह,मडकम भीमा, कोरसा सन्नू,धर्मेंद्र मोनू सिंह भदोरिया,कोसी ठाकुर, साईं रेड्डी,, रामलाल गुप्ता, पार्वती प्रधानी, राधा नायक, पुष्प लता भदोरिया, प्रदीप शुक्ला, वेट्टी बल्लू, ऋषभ गुप्ता, अमितेश सिंह, अभय सिंह भदौरिया, देवेश ध्रुव, विद्यानंद गुप्ता, राधा मंडावी, मरकम लक्ष्मी, पांडू भीमा, बलिराम नायक,विवेक यादव, सुभाष चतुर्वेदी, सोढ़ी मंगी, सोढ़ी मंगली, रामनरेश सिंह, रघुराज सिंह, सचिन सिंह,कान्हा गुप्ता बबीता मिस्त्री समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

BJP Tribals  सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नौटंकी की वजह से आज आदिवासियों का 12% आरक्षण प्रभावित हुआ है और इस प्रभाव से इलाके का आदिवासी ही वर्ग कितना त्रस्त हुआ है यह वही जानता है जब कोर्ट में आरक्षण का मामला चल रहा था तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर के 7 विधायक और एक मंत्री सोए हुए थे क्योंकि उन्हें आदिवासियों की चिंता नहीं थी आज खुद को उनका हमदर्द बताते हैं हमारी भाजपा की सरकार जब्ती तब सुकमा जिले में 85 प्रतिशत आदिवासी थे तब उनकी आबादी किए आधार पर 85% आरक्षण रमन सिंह सरकार ने दिया था !

आज जितने भी आदिवासी भाई बहन उनके कार्यकाल से सरकारी नौकरी कर रहे हैं वो हमारी सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण की घोषणा के बाद बने है । पानी विधायक और आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमारे इलाके के आदिवासियों को दारु पिला कर बर्बाद करना चाह रहे हैं ।

सिलगेर में इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन कवासी लखमा उस मामले पर चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं क्योंकि वह आदिवासियों के हीतैसी नहीं है । कांग्रेस की सरकार में कुछ लोग नेताओं की जी हुजूरी कर रहे हैं और लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं वे संभल जाए भाजपा की सरकार आते ही उनका भी हिसाब होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU