National General Secretary of Congress प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में किया प्रचार

National General Secretary of Congress

National General Secretary of Congress प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में किया प्रचार

National General Secretary of Congress चिरमिरी !   कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी में पार्टी उम्मीवार ज्योत्सना महंत के चुनाव प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी योजनाओं पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मोदी जी पांच किलो चावल बांट रहे हैं, लेकिन देश की जनता को पांच किलो चावल नहीं बल्कि रोजगार चाहिए।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने अपनी रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि श्री मोदी अपने भाषणों में खुद को देश का सबसे बड़ा ईमानदार नेता बोला है, लेकिन वह चुनाव से पहले ईमानदारी से ये नहीं बताएंगे कि देश में कितनी बेरोजगारी है, कितने पद खाली है, कितनी महंगाई है। ईमानदारों की पार्टी ने अदालत के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड का ब्यौरा दिया। जिसमें पता चला कि जिन लोगों के यहां इन्होंने जांच एजेंसियों से छापे मरवाएं उनसे चंदा ले लिया।

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “कोरबा काफी सुंदर जगह है। मेरी दादी कहती थीं कि आदिवासियों भाई-बहनों ने हमेशा प्रकृति का सम्मान किया है। यह महापुरुष राम कुमार दुबे की भी जन्मभूमि है। सभी ने अपनी भूमिका निभाई। यहां प्रदेश के कई इलाके से लोग आए और खदानों में उन्हें रोजगार मिला।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विकास के लिए की काफी मेहनत की थी और उनको विपक्ष की काफी आलोचना को भी झेलना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली ने भी सभी ने छत्तीसगढ़ के बारे में देखा औऱ सुना। यह बात भाजपा को पसंद नहीं आई। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भाजपा की राजनीति कुछ अलग है। उन्होंने कहा कि चिरमिरी में सबसे पुराना कोयला खदान है। खदान के राष्ट्रीयकरण का काम उनकी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। आज देश में मजदूर विरोधी राजनीति चल रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देश के विकास और खुशहाली की बात करती हैं, लेकिन ये आपकी बात नहीं करते।

उन्होंने कहा कि भाजपा दो तरह के नेताओं को बढ़ावा देती है, एक जो सबसे भ्रष्ट नेता है उनको पार्टी में शामिल कर दिया गया. दूसरे नेता जो सिर्फ हवा में बात करते हैं।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि कोरबा में कई खदाने बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि आज ठेकेदारी सिस्टम के द्वारा मजदूरों का शोषण हो रहा है। लोगों को जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिला।

CG News: तेंदुपत्ता तोड़ने गयी महिला को हाथी ने कुचला…

कांग्रेस महासचिव पार्टी प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में प्रचार कर रहीं थी। मंच पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रत्याशी ज्योत्सना महंत, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU