रामानुज मिनी स्टेडियम में होगा रावण दहन… उत्सव की तैयारी तेज

विजयादशमी के अवसर पर शानदार संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा, हर साल दशहरा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर युद्ध में जीत हासिल की थी, इस पर्व को असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में भी मनाया जाता है।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भईयालाल राजवाड़े, विधायक रेणुका सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, विशिष्ट अतिथि चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक वी.एन. झा, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित सामाजिक वरिष्ठजन शामिल होंगे।


आयोजक समिति के संरक्षक देवेन्द्र तिवारी ने सभी गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों ,स्थानीय जनता और मीडिया प्रतिनिधियों से इस भव्य आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *