Ramayana
फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ बॉलीवुड की सबसे चर्चित परियोजनाओं में से एक है. जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में ‘केजीएफ’ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्होंने भी इस फिल्म में सीता की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन अंततः यह रोल साई पल्लवी को मिला.
Related News
“मैंने तीन सीन्स की थी तैयारी, टीम को पसंद आया”
अपनी आगामी फिल्म ‘HIT: द थर्ड केस’ के प्रमोशन के दौरान श्रीनिधि ने बताया, “अब जब शूटिंग शुरू हो चुकी है, तो मैं यह बता सकती हूँ. हाँ, मैंने मुलाकात की थी और स्क्रीन टेस्ट दिया था. मैंने तीन सीन्स की बहुत अच्छी तैयारी की थी, और टीम को वह बहुत पसंद आया.”

श्रीनिधि शेट्टी
“लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर थी शंका”
श्रीनिधि ने आगे बताया कि उस समय यश (उनके ‘केजीएफ’ को-स्टार) भी ‘रामायण’ से जुड़े हुए थे, और ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद दर्शक उनकी जोड़ी को पसंद कर रहे थे. उन्होंने कहा,”मैंने सोचा कि अगर यश रावण की भूमिका में हों और मैं सीता बनूँ, तो शायद दर्शक हमें एक-दूसरे के विरोध में स्वीकार न कर पाएँ. हो सकता है, यह काम कर जाता या नहीं भी.”
“साई पल्लवी बेहतरीन चॉइस हैं”
सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी के चयन पर श्रीनिधि ने कहा, “मुझे लगता है कि साई पल्लवी एक बेहतरीन विकल्प हैं. मैं उन्हें सीता के रूप में देखने के लिए उत्सुक हूँ. जैसा मैं हमेशा कहती हूँ—अगर कुछ हो जाता है, तो बहुत अच्छा. अगर नहीं होता, तो भी अच्छा, क्योंकि नए रास्ते खुलते हैं.”