Rajnandgaon latest update बिहान की महिला यामिनी ने बनाया अपना अलग रास्ता

Rajnandgaon latest update

Rajnandgaon latest update  चलित वाहन में छोटी सी रेडिमेड कपड़े की दुकान से बढ़ी आमदनी
 गांव में फेरी लगाकर कर रहे कपड़ा ब्रिकी का कार्य
 प्रतिमाह 9 हजार रूपए की हो रही आमदनी

Rajnandgaon latest update राजनांदगांव । वक्त है सामाजिक बदलाव का। ग्रामीण परिवेश में अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मेहनत से बिहान की महिलाओं ने एक अलग रास्ता बनाया है। इसकी एक मिसाल पेश की है, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जंगलपुर की यामिनी साहू ने। उन्होंने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुडक़र 40 हजार रूपए का ऋण लेकर वाहन खरीदा तथा उसमें छोटी सी कपड़े की दुकान खोलकर गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री का कार्य प्रारंभ किया।

वे अपने पति धर्मेन्द्र साहू के साथ मिलकर यह कार्य कर रही हैं। वाहन की दुकान में बच्चों एवं बड़ों के रेडिमेड कपड़े तथा अन्य कपड़े उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह लगभग 8 से 9 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। वर्ष भर में लगभग 1 लाख रूपए आय हो रही है।

Rajnandgaon latest update  यामिनी साहू ने बताया कि उन्होंने एमए तक की पढ़़ाई की है तथा पीजीडीसीए का कम्प्यूटर कोर्स किया है। उनका ऐसा मानना है कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है। इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि बिहान से जुडक़र जिंदगी पहले से बेहतर हुई है।

घर में बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करना चाहती थी। शासन की सुराजी गांव योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में यह असर हुआ है कि गौठानों में समूह की महिलाएं एकजुटता के साथ कार्य कर रही हैं। अंतर्मुखी स्वभाव की घरेलू महिलाएं विभिन्न गतिविधियों से जुडक़र कार्य कर रही हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हंै।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU