mahasamund latest update यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत सरकारी अस्पतालों में फ्री में होगा इलाज

mahasamund latest update

Mahasamund latest update योजना लागू किए जाने पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार

mahasamund latest update महासमुंद । संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम से सरकारी अस्पतालों में हर वर्ग के लोगों का मुफ्त में इलाज होगा।

भूपेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम बनाई है। मरीजों का ओपीडी और वार्ड में इलाज, ब्लड व रेडियो डायग्नोस्टिक जांच से लेकर ऑपरेशन तक सब कुछ मुफ्त किया जाएगा। संसदीय सचिव चंद्राकर ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया है।

mahasamund latest update  संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत एक जून से सरकारी अस्पतालों में हर वर्ग के लोगों का फ्री में इजाज किया जाएगा। वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना या डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मरीजों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू होने के बाद सभी वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फ्री जांच की रसीद के लिए लंबी कतार भी नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों की संख्या के अनुसार अस्पतालों को फंड दिया जाएगा। यह फंड मेडिकल कॉलेजों की स्वशासी समिति, जिला अस्पतालों व सीएचसी की जीवनदीप समिति व आयुष अस्पतालों की समिति को दिया जाएगा। इससे अस्पताल मरीजों के लिए जरूरी दवा, इंप्लांट खरीद सकेंगे। यह स्कीम, सरकारी अस्पतालों में मरीजों को राहत देने के लिए एक नई पहल है।

mahasamund latest update  उन्होंने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने भूपेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। गरीब परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक लाखों लोगों का इलाज मेडिकल टीमों द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट में किया गया है।

दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्च को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए पात्र परिवारों को उपचार के लिए राशि प्रदान की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU