Rajnandgaon latest news हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हर उस तबके के लिए जो केंद्र की गलत नीतियों से परेशान है – चंदू साहू

Rajnandgaon latest news

Rajnandgaon latest news दैहान से निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का कुमर्दा में हुआ समापन

 

Rajnandgaon latest news राजनांदगांव। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्‍यम से संगठन गांव-गांव तक पहुंच रहा है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं और हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाने की पहल भी की जा रही है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा बेरोजगारों को अप्रैल से प्रतिमाह भत्‍ता दिए जाना है। इसके लिए युवाओं को पंजीयन कराने के लिए भी प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।

शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो की शुरुआत विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र के इलाके से हुई। ग्राम दैहान में जनसंपर्क के साथ यात्रा में शामिल पदाधिकारियों – कार्यकर्ताओं का कारवां ग्राम घुपसाल की ओर बढ़ा। यहं से ग्राम लाटमेटा, नरेठीटोला, सागर, ठाकुरबांधा, मुंजालपाथरी, मुंजालकला, बीजेपार, अछोली, आमगांव होते हुए यात्रा अंतिम पड़ाव कुमर्दा ब्‍लॉक मुख्‍यालय पहुंची।

Rajnandgaon latest news  ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे संगठन के पदाधिकारी-कार्यकर्ता पर्चों के माध्‍यम से छत्‍तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इस बीच किसी तरह की समस्‍या संज्ञान में आने पर विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू के प्रयासों से उसका निराकरण किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि व किसान नेता चंदू साहू लोगों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा कर रहे हैं।

विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने कहा कि – हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हर उस तबके के लिए की जा रही है जो केंद्र की गलत नीतियों से परेशान है। यह यात्रा हर वर्ग को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हर वर्ग को केंद्र पर रखकर उनके विकास को ध्यान दिया है व हर वर्ग के लिए अनेको विकासोन्मुखी योजनाओ का संचालन किया है उसका लाभ हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।

ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी कुमर्दा अध्‍यक्ष अब्‍दुल खान ने कहा कि – हालही में विधायक छन्‍नी साहू की पहल पर प्रयास विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा से पूर्व मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता समाप्‍त की गई है जिससे छात्रों और उनके परिजनेां को बड़ी राहत मिली है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव से उनकी बातचीत के बाद यह राहत मिल सकी। उन्‍होंने कहा कि – हमारी विधायक जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहीं हैं। वे शायद इकलौती महिला विधायक हैं जो किसानों की लड़ाई में जेल तक गई है।

Rajnandgaon latest news  जिला पंचायत सदस्‍य कांति भंडारी ने कहा कि – कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने राज्‍य में बड़ा बदलाव लाया है। मूलभूत सुविधाओं के साथ ही विकास परक कार्यों पर सरकार ने जोर दिया। कोरोना की विभिषिका से जुझते हुए भी सरकर ने अपने संकल्‍प को पूरा करने पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्ग को जनहितैषी योजनाओं को बड़ा लाभ मिला है।

यात्रा के कुमर्दा ब्‍लॉक प्रभारी एकनाथ सिन्‍हा ने कहा कि – कांग्रेस आम मानस की विचारधारा है जो कि विकास और सच्‍चे राष्‍ट्रवाद की मानसिकता को पोषित करती है। हमारा प्रत्‍येक कार्यकर्ता जनसेवक है जो कि समाज के कर्तव्‍यों के प्रति समर्पित है। यह यात्रा इसी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम है।

यात्रा में पूर्व विधायक भोलाराम साहू, यात्रा प्रभारी एकनाथ सिन्हा, ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल खान, जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, जिला महामंत्री नरेश शुक्ला, जिला जेल संदर्शक लालचन्द साहू, जनपद सदस्य देव पन्द्रों ,ओबीसी सेल अध्यक्ष फकीर साहू, जनपद सदस्य ओमप्रकाश पडौती, सरपंच दिनेश ठाकुर, सेवादल कार्यकर्ता विजय भारद्वाज, महिला कांग्रेस महामंत्री शैलेन्द्री सिन्हा, सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, कार्यकर्ता पन्ना लाल साहू, इंद्राणी धनकर, सरपंच सावित्री साहू, जैमुन साहू, कुंजबिहारी राम, दुर्जन देहारी, पलटन गजेंद्र, अनुज राम, दीपक गजेंद्र, उदेराम, भोला कोटेलकर, अगनु राम सहित पदाधिकारी-कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU