Bhanupratappur latest news रेल सुविधाएं बढ़ाने समेत विभिन्न मांग को लेकर रेल्वे स्टेशन पर किया गया प्रदर्शन

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news रेल सुविधाएं बढ़ाने समेत विभिन्न मांग को लेकर रेल्वे स्टेशन पर किया गया प्रदर्शन

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर।  भानुप्रतापपुर के रेल्वे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने प्रदर्शन किया। रेल सुविधाओं से जुड़ी मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। लंबे समय से भानुप्रतापपुर क्षेत्र के यात्री रेल सुविधाओं की मांग करते आ रहे हैं पर क्षेत्र को रेल प्रबंधन छलते आ रहा है।क्षेत्र के लोगों को मिलने वाली यात्री सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।

Bhanupratappur latest news  रेल सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर कोई सार्थक निर्णय नहीं होने के कारण शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने बाईक रैली के शक्ल में रेल्वे स्टेशन पहुँचकर 12 से दोपहर 2 बजे तक प्रदर्शन किया। स्टेशन पर ट्रेन आते ही रेल्वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्टेशन मास्टर कमल साहू को रेल महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के नाम पर विभिन्न मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके बाद भी रेल प्रशासन नहीं जागता है बड़ा प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।

स्टेशन के चारों और रहा पुलिस का पहरा

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल्वे स्टेशन पर जगह-जगह रेल्वे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। स्टेशन के अंदर चारों ओर से पुलिस बल ने घेरकर रखा। एसडीओपी प्रशान्त पैकरा थाना प्रभारी तेज वर्मा समेत रेल्वे पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

शनिवार को रहेगा पूर्णता भानुप्रतापपुर बंद

 

Bhanupratappur latest news  व्यापारी संघ ने बताया है कि दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर केवटी अंतागढ़ तक बिछाई गई रेलवे लाइन में रेल की सुविधा बढ़ाने एवं अन्य विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारी संघ एवं भानुप्रतापपुर के गणमान्य नागरिक एवं आसपास के ग्रामीण लगातार मांग करते आ रहे हैं किंतु मांगों को रेलवे प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है मांगो लेकर प्रदर्शन जारी है इसी कड़ी में शनिवार को भानुपतापपुर नगर बंद रहेगा। आवश्यक चीजें जैसे मेडिकल पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी व्यापारी अपने अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

यह है विभिन्न मांगे

सर्वदलीय मंच एवं व्यापारीसंघ भानुप्रतापपुर की ओर से सौपे ज्ञापन में मांग किया गया है कि भारी वाहनों के सुचारू आवागमन हेतु बायपास एवं ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था की जावे । वर्तमान में रेल सुविधा में विस्तार करते हुए इसे नागपुर व बिलासपुर से भी जोड़ा जावे तथा रेलवे समय सारणी में ऐसी व्यवस्था हो कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र का व्यवसायी प्रातः रेल से राज्य की राजधानी जाकर अपना कार्य संपन्न कर रात्रि तक भानुप्रतापपुर वापस पहुँच सके।

जन सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन जाने हेतु छोटे रास्ते के निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा फ्लाईओवर के पास से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण कराया जावे।

इस प्रदर्शन में व्यपारी संघ अध्यक्ष अंनत गोपाल कोठारी,नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सुनील बबला पाड़ी, परिवहन संघ भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींढसा,शिवसेना के प्रमुख चंद्रमौली मिश्रा,वीरेंद्र सिंह ठाकुर,मोहन हरद्ववानी, किराना संघ अध्यक्ष नरेश जैन, जीतेंद्र बेंजामिन,पार्षद नरेंद्र कुलदीप,तुषार ठाकुर,अम्बिका प्रसाद सोनी,विजय धामेचा,राकेश,रमानी, सुनील भंसाली,शेखर यदु,त्रिलोक चोपड़ा,जीवन जैन, एसपी शुक्ला, निर्मल शिवहरे, राजकुमार नशीन, लक्षमण मखीजा, अनिल शमनानी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU