Rajnandgaon Khujji Assembly : एक बेहतर भविष्य का आधार है एक अच्छी शिक्षा  – छन्नी चंदू साहू

Rajnandgaon Khujji Assembly :

Rajnandgaon Khujji Assembly बांधाबाजार में मंच व पुल निर्माण का किया भूमिपूजन

 

Rajnandgaon Khujji Assembly राजनांदगांव। खुज्‍जी विधानसभा के मुख्‍य सेक्‍टर ग्राम बांधा बाजार में आज विधायक छन्‍नी चंदू साहू ने विभिन्‍न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यहां आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में भी उन्‍होंने शिरकत की। छात्रों पाठ्य सामग्री, गणवेश व छात्राओं को सायकल वितरण भी उन्‍होंने किया।

विधायक छन्‍नी साहू के आगमन पर पंचायत जनप्रतिनिधियों व वरिष्‍ठ नागरिकों सहित ग्रामीणों ने स्‍वागत किया।

Rajnandgaon Khujji Assembly भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां पूर्व में ही कर ली गई थीं। गौरतलब है कि, ग्रामीणों की मांगों पर विधायक छन्‍नी साहू ने यहां कलामंच निर्माण की स्‍वीकृति दी थी। इसके अलावा उनके ही प्रयासों से पुल निर्माण की प्रशासकीय स्‍वीकृति भी प्राप्‍त हुई थी। इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शुक्रवार को पूजा-अर्चना कर विधायक  छन्‍नी साहू ने किया।

कांग्रेस सरकार की विकास को लेकर प्रतिबद्धता पर बात करते हुए विधायक छन्‍नी साहू ने कहा कि – सरकार ने अपने सभी वायदे निभाएं हैं। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में भी निर्माण सहित सभी आवश्‍यक मांगों पर स्‍वीकृतियां मिली और उन पर तेजी से काम हुआ है।

पुल-पुलिया, सड़क और स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य हुए हैं। इसी कड़ी में आज यहां भी कलामंच और पुल निर्माण का कार्य शुरु होने जा रहा है। आश्‍वस्‍त हूं कि लोगों को इसका समुचित लाभ मिलेगा।

बांधाबाजार में आयोजित ब्‍लॉक स्‍तरीय शाला प्रवेशोत्‍सव में भी विधायक छन्‍नी चंदू साहू मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल हुईं। यहां उन्‍होंने छात्राओ को सायकल वितरण किया। इस दौरान नव प्रवेशी छात्रों को गणवेश व पुस्तक का वितरण भी किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि – हमारी शासकीय शालाओं की शिक्षा की गुणवत्‍ता में उल्‍लेखनीय विकास हुआ है। अध्‍यापन में तकनीकी व्‍यवस्‍था को भी जोड़ा गया है। स्‍मार्ट क्‍लासेस स्‍थापित किए जा रहे हैं और कई स्‍थानों पर यह किए गए हैं।

विद्यार्थी इसका लाभ उठाएं और अपना उज्‍जवल भविष्‍य गढ़ें। उन्‍होंने कहा कि एक अच्छी शिक्षा एक बेहतर भविष्य का आधार है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही स्कूल में पालक बतौर बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं । उनकी शिक्षा दीक्षा से ही बच्चे अपने जीवन मे सफलता को प्राप्त करते हैं । लग्न और स्नेह से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का मैं आभार व्यक्त करती हूं।

Vishwa Hindu Parishad : धर्मांतरण, जिहाद, एवं गौतस्करों के चंगुल में फंस गया झारखंड

इस दौरान जनपद अध्‍यक्ष  कुमारी बाई जुरेशिया, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, जनपद पंचायत सदस्य योगमाया साहू, शेषवरी धुर्वे, मंडी उपाध्यक्ष उदेराम साहू, विधायक प्रतिनिधि सलीम खान, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रीति चैहान, उपसरपंच उमेन्द्र सिंह ठाकुर, बीईओ एसके धीवर, प्राचार्य सुमित्रा, एबीईओ शंकरलाल कोरेटी, सहित प्राचार्य टी.सी. जैन, नीलिमा नोन्‍हारे, रविन्द्र दुबे,  ममता दुबे, विनोद कश्यप, परमेश्वर साहू,  वीणा साहू, राजकुमार रावटे, रामकिशन खंडेलवाल,  कमलेश्वरी कुंजाम, सोहन कोमरे सहित उदय यादव, बंसंत मंडावी, देवनारायण नेताम व अन्‍य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU