Dantewada Collector : कलेक्टर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न

Dantewada Collector :

Dantewada Collector : पंचायत कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाएं-कलेक्टर |

कटेकल्याण जनपद में ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न |

Dantewada Collector : दंतेवाड़ा । कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज ब्लॉक स्तरीय बैठक कटेकल्याण जनपद में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभिन्न विभागों के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर नंदनवार ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं। जनसामान्य के हित में कार्य करते हुए राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। साथ ही समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।

 

कलेक्टर ने उप तहसील बने बड़े गुडरा में प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार, पटवारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना के लाभ से कोई भी हितग्राही वंचित ना रहे। कलेक्टर ने पंचायत के कार्यों पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को पट्टा प्राप्त भूमि पर आय मूलक गतिविधियां से जोड़ने के निर्देश दिए।

साथ ही फलदार व उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये कहा। मछली पालन के लिये डबरी निर्माण कार्य को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, देवगुड़ी स्थल के निर्माण के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले के सभी विकास खंडों में आदिवासियों के आस्था स्थल देवगुड़ी को संवारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता से जिले में देवगुड़ी निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण किया जाए। आंगनबाड़ी निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए नियत समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित सचिवों से ग्राम पंचायत क्षेत्र में किये जा रहे अन्य कार्यों की जानकारी ली तथा गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य करने को कहा।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध योग्य दंपत्ति पंजीयन, गर्भवती पंजीयन, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, रूटीन टीकाकरण आदि की विस्तृत जानकारी ली उन्होंने कहा कि गर्भवतियों का जल्द से जल्द पंजीयन, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का चिन्हांकन करके सभी का लगातार फॉलोअप लेने, संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत करने व सभी का समय से अनिवार्य टीकाकरण करें।

कलेक्टर ने नए शैक्षणिक सत्र में आश्रम, छात्रावासों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर ने एनीमिया की रोकथाम और नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करें। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए बच्चों को समय पर गर्म भोजन, पोषण आहार प्रदान करें । साथ ही मैदानी स्तर पर भ्रमण कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विभिन्न मद अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। निर्माण विभागों से प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

Rajnandgaon Khujji Assembly : एक बेहतर भविष्य का आधार है एक अच्छी शिक्षा  – छन्नी चंदू साहू

 

साथ ही अन्य कार्यो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कार्य में गंभीरता से तेजी लाने एवं समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU